पुलिस ने किया पशु चोर गिरोह का भाण्डाफोड 

आठ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

पुलिस ने किया पशु चोर गिरोह का भाण्डाफोड 

तमंचा, कारतूस और वाहन हुये बरामद, पुलिस के हाथ लगी भारी सफलता 

स्वतंत्र प्रभात

महोबा। थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय पशु-वाहन चोर गिरोह का किया गया भंडाफोड़, चोरी की योजना बनाते समय 8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन, 08 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 08 मोबाइल फोन, 27,500/- रुपये नकद तथा अवैध तमंचा/कारतूस बरामद।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद में पशु/वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी शाशि कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर गठित की गयी टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।

थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र व आसपास के थाना क्षेत्रों मे हो रही वाहन/पशुओं की चोरी के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमो के अनावरण हेतु लगातार अथक प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में थाना पनवाडी पुलिस टीम द्वारा निसवारा तिराहा कस्बा पनवाडी से मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पशु चोरी करने वाले गिरोह दानिश कुरैशी, शिवम विश्वकमार्,कुलदीप गोस्वामी, सागर अहिरवार, मान सिंह अहिरवार, निर्मल कुमार शर्मा, अनिल अहिरवार, मनोज साहू को गिरफ्तार किया गया है ।

28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन  Read More 28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी तथा पूंछताछ के आधार पर वाहन चोरी / जानवर भैंस चोरी की कुल 06 घटनाओं का अनावरण हुआ है एवं 04 अन्य बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । अभियुक्तों के कब्जे 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व भैसो की चोरी करने के उपरान्त प्राप्त धनराशि 27500 /- रुपये तथा 07 अदद मोबाइल फोन व 08 अदद चोरी की मो0सा0 व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद की बरामदगी की गई है  । 

लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी   Read More लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

घटनाओं से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग
महोबा। 1,मु.अ.सं. 027/23 धारा 379 भादवि थाना महोबकंठ जनपद महोबा (भैस चोरी )
2.    मु.अ.सं. 030/23 धारा 379 भादवि थाना पनवाडी जनपद महोबा (भैस चोरी )
3.    मु.अ.सं. 34/23 धारा 379 भादवि थाना महोबकंठ जनपद महोबा (वाहन चोरी )
4.    मु.अ.सं. 116/2023 धारा 379 भादवि थाना राठ जनपद हमीरपुर। (वाहन चोरी )
5.    मु.अ.सं. 102/2023 धारा 379 भादवि थाना कुलपहाड महोबा (वाहन चोरी )
6.    मु.अ.सं. 35/23 धारा 379 भादवि थाना पनवाडी महोबा (वाहन चोरी )

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

बरामदगी विवरण
1. वाहन सं. यूपी95एच 8380, वाहन सं0 यूपी 91 ई 1985,वाहन सं, यूपी 95 जे 1336, यूपी 16 5266, यूपी 91 5671, यूपी 95, 8926, यूपी 91 8661, यूपी 95, 8941 बरामद किया गया है इन वाहन चोरियों के मुकदमें जनपद समेत पड़ोसी जनपद में दर्ज है। 

अपराध का तरीका
उपरोक्त गिरोह वाहन चोरी एवं भैंस चोरी करने का एक संगठित गिरोह है जो जनपद महोबा एवं आसपास के जिलो मे फिर कर भैंस चोरी व वाहन चोरी को अंजाम देता है । गिरोह के सदस्यो मे दानिश कुरैशी, शिवम विश्वकर्मा, कुलदीप गोस्वामी, सागर अहिरवार, मान सिंह, एवं निर्मल कुमार द्वारा भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसमे मान सिंह एवं निर्मल कुमार भैंस को खोलते है तथा दूर खडी इन्ट्रा गाडी (लोडर) मे लोड करते है तथा शिवम विश्वकर्मा, कुलदीप गोस्वामी तथा दानिश कुरैशी द्वारा जानवरो को गाडी पर लोड किया जाता है तथा दानिश कुरैशी के माध्यम से जनपद उन्नाव  में ले जाकर बेच दिया जाता है एवं पैसो का आपस मे बटवारा कर लिया जाता है । उपरोक्त घटना से सम्बन्धित भैस बेचने के उपरान्त 27,500/-  रुपये अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया है । जानवर चोरी मे दानिश कुरैशी मास्टर माइन्ड तथा सागर अहिरवार अपनी गाडी से जानवरो का परिवहन कर ले जाता है । 

इस गिरोह मे मानसिंह अहिरवार व निर्मल अहिरवार द्वारा वाहनो को चोरी किया जाता है तथा इनके साथी सहयोग मे अनिल अहिरवार रहता है, चोरी के बाद चोरी के वाहनो को कबाडी मनोज साहू निवासी राठ जनपद हमीरपुर को बेच देते है जो उन्हे काटकर बेच देता है । उपरोक्त गिरोह घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों के पास से माल को ठीकाने लगा देते है, घटना मे प्रयुक्त होने वाले लोडर को बरामद कर लिया गया है ।  

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
01. वरि.उप नि. नरेशचन्द्र निगम  02. उ.नि. रवि कुमार सिंह 03. उ. नि. रामेन्द्र कुमार गौतम 
04. कां अंकित सिंह 05. कां आर्यन सिंह 06. कां सूरज गौंड 07. कां प्रवीण कुमार 
08. कां राहुल यादव  09. कां सुनील कुमार 10.कां विनोद कुमार 11.कां मिथुन कुमार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel