कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ 

कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ 

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा सब्जियों फलों के  प्रसंस्करण  गुणवंता एवं निर्यात विषय पर तीन दिवसीय वैज्ञानिक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने उपस्थित छात्रों का आवाहन करते हुए कहा आप अपनी स्किल को इस प्रकार विकसित करें कि आपको नौकरी की जरूरत ना पड़े आप खुद के बिजनेस को इतना बड़ा करें कि आप खुद हजारों लोगों को रोजगार दे सकें भारत में एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं ग्लोबल स्तर पर हम विश्व के विकसित देशों से इस क्षेत्र में काफी पीछे हैं आप अपने स्किल एवं उद्यमिता के आधार पर वैश्विक स्तर पर भारत को कृषि के क्षेत्र में समृद्ध बना सकते इस वर्कशॉप को विशिष्ट अतिथि डॉ सी वी सिंह रीजनल डायरेक्टर यूपी उत्तराखंड बिहार एपीडा  द्वारा संबोधित किया गया अपने संबोधन में डॉ सीपी सिंह ने उद्यान एवं बान की के क्षेत्र में देश में अपार संभावनाएं भरी पड़ी है साथ ही वैश्विक स्तर पर गुणवत्ता युक्त फल एवं सब्जियों की उच्च स्तर पर डिमांड है करुणा काल में जहां पूरा विश्व मंदी के दौर से गुजर रहा था वहीं भारत में कृषि के क्षेत्र में 40% तक निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई आज हम प्रगति काल में हैं यदि निर्यात के लिए आवश्यक पूरे इकोसिस्टम को जिसमें किसान कृषि छात्र कृषि वैज्ञानिक आरतियां सरकार एवं बैंकिंग सेवाएं शामिल है को सही दिशा में कार्य करना होगा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की फल एवं सब्जियां आज विश्व के 100 देशों में निर्यात हो रही है यदि सही दिशा में प्रयास किया गया तो आने वाले समय में कृषि छात्रों को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
कार्यशाला में करीब 160 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया किया है और इस कार्यशाला से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ शोध कार्यों पर भी असर पर होगा और  आयोजन सचिव डॉ अतुल यादव ने ने बताया सब्जी और फलों को छोटे छोटे पैकेट में पैक कर मार्केट में आसानी से बेचा जा सकता है और उसके सेलफ्लाई बढ़ाई जा सकती है जिससे किसानों को मार्केट में आने पर नेताओं में बेचने से ज्यादा दिन ज्यादा समय मिल जाएगा बेचने के लिए और सब्जी और फलों की पैकेजिंग अति आवश्यक है कार्यक्रम संचालक डॉ श्यामा परवीन सहायक अध्यापक कृषि वानिकी डॉक्टर डी नियोगी अधिष्ठाता छात्र कल्याण और परियोजना संचालक नआहएप अधिष्ठाता उद्यान एवं मान की अधिष्ठाता कम्युनिटी साइंस डॉ नमिता जोशी अधिष्ठाता डॉ एके गंगवार कॉलेज आफ फिशरीज विभाग सभी विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel