मिल्कीपुर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में एसडीएम मिल्कीपुर शिक्षक की भूमिका में दिखे
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।हैरिंग्टनगंज ब्लाक के पलिया लोहानी गांव में युवा प्रधान अभिषेक भद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ,अभिभावकों, कोचिंग संचालकों और ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया l परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ग्राम पंचायत पलिया लोहानी के पंचायत भवन में युवा प्रधान अभिषेक भद्र सिंह के नेतृत्व पर आयोजित किया गया l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार और लेखक बलराम तिवारी शामिल हुए l कार्यक्रम का संचालन रामेंद्र चतुर्वेदी ने किया l इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बोर्ड परीक्षार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें परीक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया l किस तरीके से पाठ्यक्रम को दोहराया जाए और परीक्षा में अपना सर्वोत्तम किस प्रकार से दिया जाए और मॉक टेस्ट पर उप जिलाधिकारी ने विशेष बल दिया l
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने परीक्षा से संबंधित सभी उपक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए l एसडीएम मिल्कीपुर का कहना था कि ग्राम पंचायत पलिया लोहानी से अन्य प्रधानों को सीखने की जरूरत है और समावेशी विकास हर ग्राम पंचायत की आवश्यकता हैl एसडीएम ने समस्त ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सार्थक पहल पर वह ग्राम प्रधानों का साथ देंगे l
कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक भद्र सिंह ने महिला सशक्तिकरण और उन्नति पर विशेष प्रकाश डाला और ग्राम पंचायत पलिया लोहानी को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का भी प्रण लियाl कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी ने परीक्षा के समय में विद्यार्थी किस तरीके से अवसाद और तनाव से निकले और अभिभावकों की भूमिका पर विशद चर्चा कीl इस कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार दुबे , अजय सिंह, अनुराग सिंह, सुनील तिवारी, ओम प्रकाश यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष अशोक तिवारी, हरीरामपुर के प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी, रामकेवल यादव औऱ वेद प्रकाश तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेl
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List