छितौनी : आग में एक घर राख, आधा दर्जन जली बकरिया  

छितौनी : आग में एक घर राख, आधा दर्जन जली बकरिया  

छितौनी के बड़हरवा टोला में लगी आग में लाखों की संपत्ति खाक

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात

ओमप्रकाश भास्कर 

छितौनी, कुशीनगर।हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी वार्ड नंबर 4 बडहरवा टोला में रविवार रात्रि करीब 10 बजे के समय अचानक आग लगने से एक रिहायशी घर जलकर राख हो गया। 

IMG_20230129_173813

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

रात में अचानक लगी आग में घर में सो रहे महिला बच्चें पुरुष किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाएं, आग की लपटों को देख पास पड़ोस के लोग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते रहे तब तक काफी विलंब हो चुकी थी और घर की एक समान भी बाहर नहीं निकाल पाए। इस आग में अग्नि पीड़ित रामअवध कुशवाहा की व्यापक क्षति हुई है। अपने जीवन में की गई कमाई की लाखो रुपए की सारी संपत्ति राख देख परिजनों में हाय तौबा चिखपुकार मची हुई है वही महिलाओं की रो–रो कर बुरा हाल बना हुआ हैं।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

इस घटना में महिलाओं द्वारा की गई बकरी पालन घर में बंधी करीब आधा दर्जन बकरियां जल कर राख हो गई।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel