पीएम शहरी आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत आयोजित शिविर सम्पन्न

पीएम शहरी आवास के लिए 1250 से अधिक व पीएम स्वनिधि के लिए 267 ने किया आवेदन

पीएम शहरी आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत आयोजित शिविर सम्पन्न

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
शिवगढ़,रायबरेली। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में पीएम स्वानिधि योजना एवं
 
 
पीएम शहरी आवास के लिए आवेदकों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही। गौरतलब कि शुक्रवार को नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ स्थित नगर पंचायत कार्यालय में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना एवं
 
 
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह व शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जी.बी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
 
 
शिविर में प्रातः 10 से शायं 5 बजे तक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए जहां 1250 से अधिक लोगों ने आवेदन किया। तो वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये ऋण प्राप्त करने के लिए पटरी,रेड़ी,सब्जी एवं
 
 
चाट बतासे की दुकान लगाने वाले 267 दुकानदारों ने आवेदन किया। अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत ऋण लेने वाले आवेदकों को 900 रुपए प्रतिमाह बैंक में जमा करने होंगे। उन्होंने बताया कि
 
 
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के आवेदन पत्रों की जांच करने के पश्चात उनकी फीडिंग की जाएगी। जिसके पश्चात सभी आवेदकों की पात्रता की जांच करके पात्रता सूची बनाई जाएगी। मौके पर उपस्थित
 
 
शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह ने कहाकि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की मंशा है कि सन 2024 हर पात्र व्यक्ति का अपना आवास और पक्की छत हो। उन्होंने कहा कि समाज की हर जाति, हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए
 
 
भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं। इस मौके पर सीएलटीसी उत्कर्ष शुक्ला, जिला कोऑर्डिनेटर हिमांशु श्रीवास्तव,जेई सर्वेयर सिद्धार्थ पांडेय, सुधीर मौर्या, विकास मिश्रा, लिपिक रामचन्द्र,
 
 
 
अशोक कुमार, शिव शंकर मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार,शशी भदौरिया, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,प्रदुम नारायण शुक्ला, विनय त्रिवेदी, मन्नी अवस्थी,हनुमान सिंह, श्रवण पांडेय,रतीपाल रावत, रणविजय सिंह, रामराज सिंह,दिनेश सिंह भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel