जनपदवासियों के आशीर्वाद से मिला यह खिताब-: डॉ अनिता मिश्रा

मिसेज एशिया इंटरनेशनल बनी समाजसेवी डॉ. अनिता मिश्रा हुआ भव्य स्वागत

जनपदवासियों के आशीर्वाद से मिला यह खिताब-: डॉ अनिता मिश्रा

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
जिले की सुविख्यात चिकित्सक गोण्डा मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉ अनिता मिश्रा जिन्होंने पिछले वर्ष उदयपुर में आयोजित क्लासिक मिसेज इंडिया 2021 का खिताब जीतकर गोण्डा जनपद के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया था
 
 
उन्होंने अपने अथक परिश्रम व प्रयास से इस वर्ष थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल के ताज को हासिल कर पुनः देश और प्रदेश का नाम रोशन किया डॉ अनिता मिश्रा ने अपनी जीत जनपदवासियों व अपने पति डॉक्टर पुण्योदय मिश्रा को दिया है ।
 
 
 यह कार्यक्रम ईआरएम थाईलैंड द्वारा आयोजित किया गया जो कि दिनांक 26 नवम्बर 2022 को एक रिसोर्ट न ट्री तारा रिसोर्ट थाईलैंड में सम्पन्न हुआ जिसके 6 राउंड में 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और फाइनल राउंड में डॉ अनिता मिश्रा ने
 
 
क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2022 के ताज के साथ साथ मिसेज पॉपुलैरिटी का खिताब और टैलेंट क्वीन के उपविजेता का खिताब भी जीता है जनपदवासियों में इस खबर से खुशी की लहर व्याप्त है और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां का तांता लगा है ।
 
 
 
    डॉ अनिता मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनपदवासियों का भी आभार जताया उसके साथ ही उन्होंने लोगों की मदद करने की बात कही इसके पहले भी उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में सहयोग दिया जाता है डॉ पुण्योदय मिश्रा ने
 
 
बताया कि यह सफलता उनकी पत्नी डॉ अनिता मिश्रा के कठिन परिश्रम करने का फल है क्योंकि वह अपना समय मरीजों को देने के बाद सामाजिक कार्यों में भी अपना समय देती है इसी बीच वह अपना कीमती समय निकालकर इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करती है ।
 
 
 
सामाजिक संगठनों ने जगह जगह किया स्वागत
 
     
 डॉ अनिता मिश्रा के क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल बनने के बाद सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन, लायंस क्लब, रेड क्रोस सोसाइटी व
 
 
अन्य संगठनों ने स्वागत किया इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह जनपद के लिए गौरवशाली है
 
 
 
 इसके लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है बालपुर में स्वागत किया गया जिसमें एपीएस स्कूल के अजय प्रकाश सिंह, संरक्षक अजेय विक्रम सिंह, जसपाल सिंह, क्रांति सिंह व कई लोगो ने स्वागत किया ।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel