
यातायात माह के चलते सड़क सुरक्षा व महिला मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को किया गया जागरूक
सदरपुर थानाध्यक्ष एवं महिला आरक्षियों ने बालिकाओं को किया जागरूक समझाये यातायात के नियम
स्वतंत्र प्रभात
बिसवां (सीतापुर) सदरपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में यातायात माह के तहत चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को कस्बा स्थित श्री कुञ्ज बिहारी लाल सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में
महिला आरक्षियों द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके अधिकारों से अवगत कराते हुये जागरूक किया गया। इस अवसर पर मौजूद शिक्षक/शिक्षिकाओं और बालक/बालिकाओं को
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन पर अमल करने की अपील की। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना व गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न
करना तथा बाइक पर दो लोगों के अतिरिक्त व्यक्तियों को बैठाकर न चलने तथा स्पीड को सीमित रखने के बारे में विस्तार से बताया। चौपहिया वाहन चालकों से बताया कि बिना सीटबेल्ट गाड़ी न चलायें तथा स्पीड नियंत्रण में रखें।
सड़कों पर लगे यातायात नियमों के संकेतों व लाल हरी पीली लाइटों को देखकर चलें। महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिये
सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न टोल फ्री नम्बरों 112,108,102, 1076 व 1090 इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। इसके साथ ही किसी प्रकार की शिकायत करने तथा इमरजेंसी पड़ने पर
टोल फ्री नम्बर 112 व 108 पर काल करने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को हिम्मत बंधाते हुये कहा कि यू.पी.पुलिस हर समय तुम्हारे साथ है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार यादव, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित महिला आरक्षियों के साथ देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक व अन्य आरक्षी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Dec 2022 14:23:46
स्वतंत्र प्रभात भारतीय क्रिकेटर स्टार ऋषभ पंत की शुक्रवार बीएमडब्ल्यू कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई,...
अंतर्राष्ट्रीय

28 Jan 2023 21:13:45
स्वतंत्र प्रभात। नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकने का समाचार है। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List