विधायक अमित कुमार यादव ने किया मोती की खेती प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

विधायक अमित कुमार यादव ने किया मोती की खेती प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

अब क्षेत्रवासी मोती की खेती कर बढ़ाएंगे अपनी आमदनी - विधायक

 

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

अब क्षेत्र में मोती खेती कर लोग बनेंगे स्वालंबी - कुमकुम देवी

 

 

    

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

 

बरकट्ठा- 

 

 

 प्रखंड के कोनहारा खुर्द पंचायत में मोती की खेती केंद्र व मोती खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा जामताड़ा एवं ओडीशिया - ई - कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा जन सहयोग चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि उतरी बरकट्ठा जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी तथा जन सहयोग चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रोहित प्रसाद राणा शामिल रहे। तमाम अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काटकर मोती की खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने बताया कि बरकट्ठा एक किसान बहुल क्षेत्र है। जिस प्रकार से क्षेत्र में लोग सब्जी पालन करके अपना रोजगार और आमदनी को बढ़ाते चले आ रहे है उसी तरह अब मोती की खेती करके अपने अपने आमदनी में वृद्धि करेंगे। मोती की खेती ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए एक बहुत ही बेहतर विकल्प है। आजकल बेरोजगारी की समस्या उच्च चरण पर है जिससे पलायन की समस्या बनी हुई है लेकिन मोती की खेती करके लोग स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है और अपने ही परिवार के बीच रहकर एक बेहतर जीवन जी सकते है। किसान तालाबों में मछली पालन के तरह पानी की टंकी, प्लास्टिक टब में भी मोती का पालन कर सकेंगे। किसानों तालाबों में मछली तो पालते आ ही रहे है पर अब वो इसमें सीपो के माध्यम से मोती निकाल सकेंगे। 12 से 14 महीनों में तैयार होने वाली मोती को 150 रुपए के दर से खरीद लिया जाएगा। विधायक ने कहा कि हर पंचायत में मोती का केंद्र खुले इसके लिए प्रयास किया जाएगा ताकि हर पंचायत के ग्रामीणों को स्वरोजगार प्राप्त हो तथा मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

वही उतरी बरकट्ठा जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी ने कहा की मोती की खेती कर इस क्षेत्र के तमाम जनता स्वालंबी बनेंगे और अपने आय में वृद्धि करेंगे। वही जन सहयोग चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रोहित प्रसाद राणा ने मोती की खेती के विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही सभी ने मोती केंद्र प्रभारी सिकेंद्र कुमार मंडल को मोती पालन करने के पहल पर सहारना किया। विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा मोती केंद्र प्रभारी सिकेंद्र मंडल, व जिप सदस्या कुमकुम देवी ने शांति देवी को मोती केंद्र का प्रमाण पत्र दिया। इस कार्यक्रम में जन सहयोग चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनय कुमार वर्मा उर्फ बिक्की, कोर टीम सदस्य नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, बहादुर साव, पिंटू राणा, अजीत चंद्रवंशी, पिंटू कुमार वर्मा थे। वही कोनहारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्या बिंदा देवी, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष टिंकू मंडल, गयापहाडी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दीपक राम, छात्र नेता उदय मेहता, विहिप मंत्री सत्यम भारती, संजय यादव, दीपक राणा, राजू साव, छोटी मंडल, लाल मोहन प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, बलदेव प्रसाद, सुदामा प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, लालजी प्रसाद, मुन्नीलाल प्रसाद, मनोज प्रसाद, बिक्की प्रसाद, मनोहर प्रसाद, अजय कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, सुनील कुमार, राजू कुमार,राजेंद्र कुमार, शांति देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel