रातोरात बिना परमिशन चला पीला पंजा

सैकड़ों डम्फर खोद डाली मिट्टी एसडीएम ने जांच के दिए निर्देश

रातोरात बिना परमिशन चला पीला पंजा

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
 
लखनऊ [मलिहाबाद ]तहसील क्षेत्र के नत्थाखेडा गांव मे पट्टा धारक किसान के खेत से बिना परमिशन ही खनन माफिया ने जेसीबी मशीन की मदद से सैकड़ों डम्फर मिट्टी खोद डाली। नत्थाखेडा गांव निवासी पट्टा धारक किसान है।
 
 
दो दिन पूर्व तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं पट्टे की जमीन से रातो रात सैकड़ो डम्फर मिट्टी बेच डाली। बड़ी बात यह कि तहसील व पुलिस के अधिकारियों को इस बात की भनक तक नही लगी।
 
 
 
मिली जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नथा खेड़ा बिना परमिशन के अवैध रूप से सैकड़ो डम्फर मिट्टी बेच दी गयी। रात भर जेसीबी चलती रही जिम्मेदार अपनी आँख बंद कर कर बैठे रहे। 
 
 
 
जिसके बाद पूरा  मामला सामने आया। कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी किस तरीके से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफिया बेखौफ होकर रातों-रात सैकड़ों डम्फर मिट्टी बेच रहे हैं और जिम्मेदारों को इस बात की भनक तक नहीं लगी। वही संबंध में उपजिलाधिकारी मलिहाबाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच करकी जा रही।
 
 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel