अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने की दी गई जानकारी

ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों को आग बुझाने की दी गई जानकारी

महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) नौतनवां ब्लाक सभागार में सोमवार को नौतनवां अग्निशमन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को आग लगने पर आग से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने ग्राम प्रधानों को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग करने के तरीके भी बताए।
 
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक के सभागार में सोमवार को ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के अध्यक्षता में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों को नौतनवां अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने पर अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग से आग पर काबू पाने के तरीके बताए गए।
 
अग्निशमन विभाग के हेड कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल ने कहा कि आगजनी के मामले में सावधान रहने की जरूरत है ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है कि आग लगने पर प्रथम सूचना अग्निशमन विभाग को दें जिससे तत्काल आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर गीले कपड़े से आग को बुझाएं।
 
इस दौरान नौतनवां अग्निशमन विभाग के कांस्टेबल दीपक कुमार ग्राम प्रधान राजू पासवान, बच्चू सिंह, गणेश मद्धेशिया, अनिल प्रसाद, उमेश यादव, काग्रेंस, दिलीप यादव, विजय मद्धेशिया, जितेन्द्र वर्मा, जीतबहादुर यादव, आसिफ मलिक आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP