सिंघरावां में सांसद मद से दो लाख की लागत से छठ घाट पर सीढ़ी बनकर तैयार 

सिंघरावां में सांसद मद से दो लाख की लागत से छठ घाट पर सीढ़ी बनकर तैयार 

 
 
 
चौपारण प्रखंड के सिंघरावा में  सांसद जयंत सिन्हा के विकास मद से दो लाख की लागत से  छठ घाट पर  सीढ़ी बनकर तैयार हो गया हैं । चौपारण पूर्वी सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि सिंघरावा ग्रामीणों को छठ घाट पक्का नही रहने के कारण से  बहुत परेशानी  होती थी, ग्रामीणों के द्वारा सांसद को इस  समास्या से अवगत कराया गया ,जिससे सांसद ने अपने संज्ञान में लेते हुए  छठ घाट पर सीढ़ी बनाने के लिए अपने मद से दो लाख रुपये की अनुशंसा किये  जो आज छठ घाट में सिढ़ी बनकर तैयार हैं, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि सिंघरावा ग्राम बहुत ही बड़ा गांव हैं,
यहां लगभग पाँच सौ डालियां छठ पूजा करने के लिए छठ घाट पर आतें हैं, सीढ़ी बनाने से सूर्यदेव को अर्घ देने में सुविधा हो गई। सीढ़ी बनाने से ग्रामीणों में  सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया,जिसमें समाजसेवी  बद्री साव, दामोदर साव,देवेंद्र गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य  बिजय मधेशिया ,अजय सिंह ,मनोज साव,सियाराम सिंह,उप प्रमुख प्रतिनिधि लालेश साव,  दीपक गुप्ता, सुनील साव ,हरीश कुमार ,महादेव साव शंभू साहू, नरेश साव सहित कई ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel