विद्यालय का छज्जा ढहने से युवक की मौत

विद्यालय का छज्जा ढहने से युवक की मौत

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।कोतवाली क्षेत्र जलालपुर के मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज नई बाजार के निर्माणाधीन गेट का छज्जा गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। बताया जाता है कि मंगुराडिला निवासी राम अनुज (19) निर्माणाधीन गेट के छज्जे की सफाई कर रहा था।

इसी बीच अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। मलबे की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।किसी तरह उसे मलबे से निकालकर सीएचसी नगपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel