संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 

जलालपुर ,अंबेडकर नगर

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा होने के कारण लगभग सभी अधिकारी के साथ-साथ तमाम कर्मचारी परीक्षा की ड्यूटी में लगे हुए थे। फिर भी एसडीएम जलालपुर हरिशंकर लाल और नायब तहसीलदार जलालपुर राज कपूर के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में 72 फरियादी अपनी फरियाद को लेकर आए जिसमें से 7 फरियादियों की फरियाद का निस्तारण तत्काल कर दिया गया । बाकी शेष फरियादियों की फरियाद को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जल्द से जल्द न्यायोचित  कार्यवाही करने के आश्वासन के साथ जल्द से जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलवाया। संपूर्ण समाधान दिवस में सीईओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी जलालपुर की अनुपस्थिति में प्रभारी खंड विकास अधिकारी अवनीश द्विवेदी और खंड विकास अधिकारी भियांव की अनुपस्थिति में प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार दुबे, विद्युत विभाग के एसडीओ, जैतपुर थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा , पूर्ति निरीक्षक रामसकल समेत अन्य विभागों के भी प्रभारी उपस्थित थे।

जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का भरोसा दिलवाया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित  30, पुलिस विभाग से 12, पुलिस और राजस्व दोनों से 5, विकास से संबंधित 10, अन्य से 15 एप्लीकेशन अधिकारियों के सामने प्रस्तुत हुआ, जिसमें से 7 का निस्तारण तत्काल करवा दिया गया।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel