थाना समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएं, 4 शिकायतें दर्ज 2 का हुआ निस्तारण

थाना समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएं, 4 शिकायतें दर्ज 2 का हुआ निस्तारण


शाहजहांपुर 

जनपद की कोतवाली परिसर जलालाबाद में आज महा के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।थाना समाधान दिवस में कोतवाल प्रवीन सोलंकी ने जनता की समस्याओं को सुना,आज कुल 4 शिकायतें दर्ज हुई जो जमीन विवाद से संबंधित थी, वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने 2 शिकायतों का मौके पर जा कर निस्तारण किया, जिन शिकायतों का निस्तारण हुआ उनमें जगदीशपुर पुत्र गोकुल एवं रामचरण पुत्र इतवारी  थे,दोनों की भूमि से संबंधित शिकायतें थी,जिनका टीम ने मौके पर जाकर निस्तारण किया,वही आज हुई दिनभर की बरसात के कारण थाना दिवस मात्रा औपचारिकता भर साबित हुआ,

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव मचा हड़कंप

शाहजहांपुर- 

युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या क्षेत्र में सनसनी,अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के ईंट भट्ठे के निकट, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पीपल के वृक्ष की डाल में ,दुपट्टे से फंदा लगा की आत्महत्या जनपद के कटरा  बिल्हौर स्टेट हाईवे पर थाना अल्लाहगंज क्षेत्र  के गांव रावतपुर के सामने ईंट भट्टे के पास, बीती रात पीपल वृक्ष की डाल पर दुपट्टे का फंदा गर्दन में लगा एक युवक ने  आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार जनपद फर्रुखाबाद के गांव कल्लू नगरा निवासी रामनिवास का अपने पुत्र रिंकू उर्फ शैलेश के बीच घरेलू मतभेद थे ।जिसके चलते वह क्षेत्र के गांव कनारी में अपनी ननिहाल में रहता था।बीती रात रिंकू 28 वर्ष ने तनाव में आकर पीपल की डाल में दुपट्टे का फंदा गले में डाल कर आत्महत्या कर ली। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों के मुताबिक युवक सफेद पैंट काली शर्ट तथा पैरों में जूते मोजे पहने था। उसके पैर जमीन से मात्र एक फिट ऊपर थे। लेकिन आत्महत्या करने जैसे हालात नहीं थे जैसे मुंह के बाहर जीफ निकलना तथा मल मूत्र का त्याग होना। ऐसे हालात आत्म हत्या करना संदिग्ध सा लग रहा है।उसकी जेब से मोबाइल फोन डायरी भी बरामद हुई है।मोबाइल कॉल की डिटेल कर रही जांचसब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बताते हैं जेब से बरामद मोबाइल से रिंकू की अपने दोस्तों से 12:30 बजे रात तक वार्ता होती रही जिसमें वह कह रहा है कि उसके मामा को परेशान ना किया जाए। अब चार भाइयों में से तीन ही जिंदा रहेंगे मैं तो जा रहा हूं। पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel