भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने आशुतोष शुक्ला को बनाया गया उम्मीदवार

भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने आशुतोष शुक्ला को बनाया गया उम्मीदवार

भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने आशुतोष शुक्ला को बनाया गया उम्मीदवार

 भारतीय जनता पार्टी ने जनपद की 5 सीटों पर पहले ही भी प्रत्याशी घोषित कर दिए थे लेकिन भगवंत नगर का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं हुआ था इसको लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाएगी। कल देर शाम बीजेपी ने अपनी भगवत नगर सीट के लिए उम्मीदवार आशुतोष शुक्ला को घोषित कर दिया। इससे पहले नामांकन के लिए पहुंचे आशुतोष शुक्ला ने उम्मीद जताई थी कि बीजेपी से उनको विश्वास है कि भगवंत नगर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन नामांकन उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया था सिंबल बाद में जमा करने की बात कही थी। यहां की सीट से 2 लोगों ने संभावित बीजेपी की उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें आशुतोष शुक्ला व अजय कुमार मिश्रा थे। 2017 में हृदयनारायण दीक्षित यहां से विधायक चुने गए।इस चुनाव में पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह लोकदल से लड़े और चौथे स्थान पर रहे।कांग्रेस को 1991 के बाद से भगवंत नगर विधानसभा सीट में सफलता नहीं मिली. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी भगवती सिंह विशारद में 6 बार भगवंत नगर इस सीट पर अपना डंका बजाया था।इसमें पांच बार कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने विजय प्राप्त की।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel