भाजापा की दमनकारी नीतियों का जम कर विरोध करे बूथ - राकेश वर्मा

भाजापा की दमनकारी नीतियों का जम कर विरोध करे बूथ - राकेश वर्मा

थ पर समाजवादी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर जिताने का कार्य करे 

स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी। 

 किसानों की बदहाली के लिए भा जा पा सरकार ही जिम्मेदार है ,भा जा पा की सरकार ने सभी वर्ग के साथ छल किया ,मंहगाई, बेहरोजगरी जैसे महत्त्पूर्ण मुद्दा  ये सरकार असफल साबित हुई है ।प्रदेश में 2022 में समाजवादी सरकार बनाने में बूथ प्रभारी व बूथ रक्षक  अपने अपने बूथ पर समाजवादी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर जिताने का कार्य करे 

उक्त विचार आज विधानसभा रामनगर के रम सहाय व कोटवाधाम  के सेक्टर प्रभारियों व बूथ रक्षक मेंबर्स केएक दिवासियो बूथ प्रशिक्षण  सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राकेश वर्मा  ने व्यक्त किया 
श्री  वर्मा ने कहा कि भा जा पा की दमनकारी नीतियों जनता परेसान है ,आज कानून  व्यवस्ता चरमरा गयी है ,पूरा प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है ,अच्छे दिन के सपनों को दिखा कर इस बहरूपियों की सरकार में जनता से छल किया है 

श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन  में कहा अब अब बूथ प्रभारी व बूथ रक्षक अपने बूथ पर मजबूती पर लग जाये आज जनता परिवर्तन चाहती है ,किसान,नवजवान ,महिलायें मिल कर अखिलेश यादव जी को  2022में सरकार बनाने जा रहे है .....जब जब अखिलेश यादव की सरकार बनी प्रदेश में खुशहाली ,प्रगृति आयी है ,समय आ गया है ,बहरूपियों से सावधान हो कर अखिलेश यादव जी सरकार बनाने ,तभी खुशाली  आयी ,गरीब ,किसान ,नवजवान के चेहरे पर मुस्कान आएगी! इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह, श्रेया वर्मा, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, प्रणय वाजपेई व अन्य लोग मौजूद रहे !


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel