
नामदेव के हरफनमौला प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई
मेजर होशियार सिंह हीरोज बनाम मेजर सोमनाथ शर्मा ब्लास्टर के बीच पहला मैच खेला गया
बाँदा परमवीर सुपर लीग सीजन 3 में आज सुबह मेजर होशियार सिंह हीरोज बनाम मेजर सोमनाथ शर्मा ब्लास्टर के बीच पहला मैच खेला गया।मेजर होशियार सिंह हीरोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारीत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए।सर्वाधिक रन अक्षत नामदेव ने 72 वा सन्नी पंशारे ने नाबाद 30 रन बनाए।मेजर सोमनाथ शर्मा ब्लास्टर कि तरफ से सर्वाधिक विकेट तन्नु नंदा ने 2 वा ओम यादव 1 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजर सोमनाथ शर्मा ब्लास्टर 17.5 ओवरों में 94 /10 रन ही बना सकी।
सर्वाधिक रन शांतनु चौहान ने 22 का तन्नु नंदा ने 13 रन बनाए।मेजर होशियार सिंह हीरोज कि तरफ से सर्वाधिक विकेट हिमांशु गुप्ता ने 2 वा अक्षत नामदेव ने 2 विकेट लिए।आज के मैच के man of the match अक्षत नामदेव रहे और ये मैच मेजर होशियार सिंह हीरोज ने 44रन से जीत लिया।आज का दूसरा मैच बिगेडियार योगेंद्र सिंह यादव बनाम मेजर शैतान सिंह शूटर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजर शैतान सिंह शूटर ने निर्धारीत 20 ओवरों में 151/5 रन बनाए।
सर्वाधिक रन राहुल 55 रन नाबाद वा शिवम साहू ने 25 रन बनाए।बिगेडियर योगेंद्र यादव यादव कि तरफ से सर्वाधिक विकेट सादिक अली ने 2 विकेट वा प्रभाकर यादव ने 1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिगेडियर योगेंद्र यादव यादव रोचक मुकाबले में 2 रनों से हार गई, और केवल 149/7 रन ही बना सकी।सर्वाधिक रन मनोज मिश्र 25 वा अजय शर्मा ने 22 रन बनाए।मेजर शैतान सिंह शूटर कि तरफ से सर्वाधिक विकेट श्रेयांश कुशवाहा ने 1व धनजय करवरिया 1 विकेट लिए।आज के मैच के मेन ऑफ द मैच राहुल रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List