Aryan Khan को नहीं मिली राहत, आनन-फानन में हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

Aryan Khan को नहीं मिली राहत, आनन-फानन में हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

 आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के वकीलों के तर्क सुनने के बाद हाई कोर्ट ने शाम को इस मुद्दे पर सुनवाई टाल दी.


 

ड्रग्स केस (Drugs Case) में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका बुधवार को NDPS कोर्ट में खारिज हो गई. इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.


मुंबई: ड्रग्स केस (Drugs Case) में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसमें दोनों ने जेल से बाहर निकलने के लिए जमानत देने की गुहार लगाई है.

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के वकीलों के तर्क सुनने के बाद हाई कोर्ट ने शाम को इस मुद्दे पर सुनवाई टाल दी. संभावना है कि इस याचिका को गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है. जस्टिस नितिन सांबरे इस जमानत मामले की सुनवाई करेंगे.


इससे पहले बुधवार दोपहर मुंबई की NDPS कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. जिसे कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद खारिज कर दिया. कोर्ट के इस फैसले के साथ ही आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट का चेहरा लटक गया. लोअर कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों आरोपियों के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत देने की अपील की है.

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel