वर्तमान समय में समस्याओं से जूझ रही जनता की निगाहें अब कांग्रेस की ओर-राजेश राकेश । ​​​​​​​

वर्तमान समय में समस्याओं से जूझ रही जनता की निगाहें अब कांग्रेस की ओर-राजेश राकेश । ​​​​​​​

  संगठन में हरसंभव खतर खरा उतरने का होगा पूरा प्रयास- राजन दूबे ।


 

 
ए .के .फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही । 

जिला कांग्रेस कमेटी की अतिआवश्यक बैठक आज गुरुवार को गिरधरपुर ज्ञानपुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/ प्रभारी राजेश राकेश जी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की जनता तमाम समस्याओं से जूझ रही है कोई सुनने वाला नहीं है हर तरफ लूट मची हुई है, थानों व विभिन्न विभागों में पीड़ितों का शोषण किया जा रहा है, किसान आंदोलित है, ग्रहणियां 1000 में ईंधन गैस खरीद रही है, आमजन ₹104 में पेट्रोल खरीदने पर विवश है, लोकतंत्र का सीधे तौर पर हनन हो रहा है।
 प्रदेश की जनता पूरी तरफ से मोदी व योगी की नीतियों से त्रस्त है उम्मीद भरी निगाहों से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंडित राजेंद्र कुमार दुबे राजेंद्र जी ने कहा कि जिस उम्मीद व आशा के साथ शीर्ष  नेतृत्व ने मुझे जिला की बागडोर सौंपी है, आप सभी के सहयोग से उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।एक माह के भीतर संगठन को दुरुस्त कर जनता के समस्याओं को लेकर जन आंदोलन खड़ा करूंगा।

        इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ सभी कांग्रेसी जनों से एकजुट होकर लड़ने का आवाहन किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र कुमार दुबे राजेंद्र जी ने जिले के दर्जनभर वरिष्ठ कांग्रेसी जनों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण  करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान राकेश कुमार यादव, साजिद अंसारी, भूपेंद्र यादव, साजिद अली, इज़हार अंसारी, चंदन मौर्य, मनोज मौर्य इत्यादि लोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष माबूद खां व संचालन आशुतोष पांडेय ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा0 धीरेंद्र  पांडेय,  पंडित उमापति मिश्रा, सत्येंद्र प्रकाश तिवारी ,प्रदेश सचिव वसीम अंसारी, करमचंद बिंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र मिश्रा, पंडित दीनानाथ दुबे ,जगदीश पासी, सत्येंद्र दुबे, नागेश पांडेय, सुरेश गौतम, कमर मलिक ,मसूद आलम,राजेश दूबे,राकेश मौर्य, राम सिंगार पाठक, स्वालेह अंसारी, सुरेश तिवारी दीपक पांडेय, नाजिम अली, राजेश्वर दुबे सुमित सिंह,सुरेश उपाध्याय, आनंद मौर्य,धीरज मिश्रा, राज बहादुर सिंह,नरेश मिश्र, त्रिलोकी चंद बिंद, विमल मिश्रा चंद्रकला पुष्कर, श्रीधर मिश्रा ,पंच लाल यादव ,चंद्र नाथ तिवारी, जफर खान, हाजी शहजादा, सुफियान, अबुल कलाम, प्रेम बिहारी उपाध्याय, सिद्धार्थ मिश्रा, रोहित पांडेय, मनोज मनमौजी, निजामुद्दीन, नूर आलम,परवेज, मनोज गौतम, अवधेश शुक्ला, शकीला बेगम,  अनिल मिश्रा रामरक्षा मौर्य,रमाशंकर, रमेश बिंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel