खोस्टा बिट में हो रहा मछलियों का शिकार, विभाग मौन

खोस्टा बिट में हो रहा मछलियों का शिकार, विभाग मौन

 विभाग की लापरवाही से प्रतिदिन खुलेआम हो रही मछलियों की जहर खुरानी, वन विभाग बना मूकदर्शक



 

स्वतंत्र प्रभात

चौक, महराजगंज। दक्षिणी चौक रेंज अंतर्गत खोस्टा बिट में बहने वाली नदियों में बीते कई दिनों से मछली चोरों द्वारा जहर डाल कर  मछलियों का शिकार किया जा रहा है जिसपर विभाग अपनी चुप्पी साधे बैठा हुआ है। सबसे अहम बात तो यह रही की ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक एवं वन दरोगा को पता ही नहीं है या यूं कहें जानकारी के बावजूद मौन हैं या उन को समर्थन दे रहे हैं जबकि हर बीट में अलग-अलग दैनिक वाचर रखे गए हैं।

हर कंपार्ट की रखवाली वाचरों द्वारा कराई जाती है फिर भी मामले को लेकर ना तो वनरक्षक एवं वन दरोगा सक्रिय हैं और ना ही कोई और जिम्मेदार। वन विभाग द्वारा तरह तरह की योजनाओं को चलाकर वन्य जीव के संरक्षण एवं वन विभाग को सुरक्षित करने के लिए हर वर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं तो वही सक्रिय मछुआरों द्वारा विभाग की मिलीभगत से लाखों रुपए का प्रतिदिन जहरखुरानी कर मछलियों को गांव क्षेत्रों एवं बाजारों में बेच दी जाती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel