गरीब कल्याण दिवस मेला मे विभागों के लगें स्टाल,उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित।

गरीब कल्याण दिवस मेला मे विभागों के लगें स्टाल,उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित।

जानकारी प्राप्त की।श्रम विभाग के स्टाल पर लोगों ने आवेदन पत्र भरा।


स्वतंत्र प्रभात 
 

बहराइच।शिवपुर ब्लाक परिसर में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस पर मेले का बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी,एवं विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।मेले में दर्जन भर से अधिक विभागों के लगें स्टाल का अवलोकन किया। जहां लोगों ने संबंधित विभाग की योजनाओं का विस्तृत जानकारी प्राप्त की।श्रम विभाग के स्टाल पर लोगों ने आवेदन पत्र भरा।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निःशुल्क इलाज एवं वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण किया।समाज कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों के स्टाफ ने स्टाल लगाकर योजनाओं से लाभान्वित किया।बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश में निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं,और लगातार पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।बतौर विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने भी संबोधित किया।मुख्य अतिथि ने दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण सहित अन्य कई विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय योजना की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।कृषि विभाग की तरफ से 5 -5 लोगों को राई व मसूर का बीज वितरित किया गया।पशुपालन विभाग के स्टाल से 121 किसानों के 385 पशुओं को दवा वितरित किया गया।स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीपीएम दुर्गेश सिंह,बीसीपीएम सुशील कुमार बाजपेई, एएनएम आरज़ू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

संविलियान विद्यालय अलीनगर कलां एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत सहित अन्य देश भक्ति नाटक प्रस्तुत कर सभी का मनमोहा।कर चलें हम फ़िदा गाने पर छात्रों का कार्यक्रम देख प्रसन्न हुए सहायक विकास अधिकारी हनुमंत सिंह ने 500 रुपए नगद देकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख सरिता यज्ञ सैनी,प्रधान संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा,राजकीय पशु चिकित्सालय शिवपुर के डॉक्टर साहित्य भूषण यादव सहित कई कर्मचारी,अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel