कुंआ में गिरने से दशवी की छात्रा की मौत
जिगना थाना प्रभारी अरविंद सरोज के निर्देशन में अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेज दिया
स्वतंत्र प्रभात
जिगना, मिर्जापुर जिगना थाना अंतर्गत कुएं में गिरने से कक्षा 10 की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई ।बतादे अल्पना पुत्री राम ललित बिंद मुराजपुर की रही। दीप नारायण बिंद इंटर कॉलेज मुराजपुर में कक्षा 10 की छात्रा थी।स्कूल से लौटने के बाद घर के पास कुएं के चबूतरे पर सब्जी तोड़ रही थी ।तभी अचानक पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी और तत्काल मौत हो गई।चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी।एक भाई सबसे छोटा है। दीपनारायण इंटर कालेज मुराजपुर छानबे में कक्षा 10 की छात्रा थी। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ पड़े। हालांकि कुएं के अंदर ही मौत हो चुकी थी।चारपाई की सहायता से बाहर निकाली गई।माता पिता एवम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जिगना थाना प्रभारी अरविंद सरोज के निर्देशन में अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
Comment List