मानक विहीन सामग्रियों से हो रहा नाले का निर्माण

मानक विहीन सामग्रियों से हो रहा नाले का निर्माण

टिकैतनगर,बाराबंकी दरियाबाद नगर पंचायत में मानक विहीन सामग्रियों से नाले का निर्माण हो किया जा रहा जिम्मेदार बने मूकदर्शक 


स्वतंत्र प्रभात 


नगर पंचायत दरियाबाद के मुख्य चौराहे पर बन रहे नाले में पीले ईंट व मानक विहीन सामग्रियों का  इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा परन्तु जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंदे हुए हैं वहीं इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के आगे बनाया गया नाला दूसरे दिन ही ध्वस्त होकर उसकी दीवारे धराशायी हो गई थी जिसकी खबर प्रकाशित करने के बाद उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और नगर पंचायत के अधिकारियों को फटकार लगाई जिसके बाद कुम्भकर्णी नींद से नगर पंचायत जागा और मौके पर पहुचकर भ्रष्ट ठेकेदार से पुनः नाले का निर्माण करवाया जिससे भृष्टाचार की पोल खुल गई थी ऐसे ही दोबारा नाले का निर्माण मुख्य चौराहे पर करवाया जा रहा है अब देखना यह है कि इसकी जाँच होकर कार्यवाही होती हैं या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel