करनाल ,8 सितम्बर 2022 वर्ष 2020-21 में करनाल
2020-21 में करनाल जिले में सबसे ज्यादा रक्तदान करवाने के लिए इंडियन रेडक्रोस सोसाइटी ने उनका चयन किया
स्वतंत्र प्रभात
वीरवार को चंडीगढ़ राज्यभवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रय ने अवार्ड देकर सम्मानित किया!कपिल किशोर ने बताया कि वे अब तक 155 शिविर लगाकर लगभग 17,150 यूनिट रक्त विभिन्न सरकारी ब्लड बैंकों में जमा करवा चुके है!जिला रेडक्रोस सोसाइटी के सचिव कुलबीर मालिक ने भी बताया कि कपिल के कैम्प पूरे साल इस तरह आयोजित किये जाते हैं कि सरकारी ब्लड बैंकों में हर समय रक्त उपलब्ध रहे और तो और भीषण गर्मी के दिनों में भी जब हर जगह रक्त की भारी कमी हो जाती है तो बड़े बड़े शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास करते हैं ताकि करनाल में किसी भी मरीज की रक्त की कमी से जान न जाये!इससे अलग भी वे और सामाजिक कार्य जैसे नेत्रदान व देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करना,पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधें लगाना और दूसरों से लगवाना,नशा व कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को समझाना, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की हर संभव मदद करके उन्हें हॉस्पिटल पंहुचाना इत्यादि लगातार करते रहते हैं! जिले में सबसे ज्यादा रक्तदान करवाने के लिए करनाल के कपिल किशोर को

Comment List