उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

विभाग के अधिकारी हर समय रहे तैयार। आपदा से बचाव के लिए लघु सचिवालय व शहर के मुख्य बाजार में आगजनी की घटना को लेकर किया मॉकड्रिल। करनाल 05 मार्च, भूकंप हो या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा या फिर आग लग जाए तो उससे कैसे निपटा जा सकता है। जान-माल के नुकसान को बचाने के

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

विभाग के अधिकारी हर समय रहे तैयार। आपदा से बचाव के लिए लघु सचिवालय व शहर के मुख्य बाजार में आगजनी की घटना को लेकर किया मॉकड्रिल।

करनाल 05 मार्च, भूकंप हो या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा या फिर आग लग जाए तो उससे कैसे निपटा जा सकता है। जान-माल के नुकसान को बचाने के लिए सरकारी तंत्र और रैडक्रॉस जैसी सेवाएं तत्परता से कितना काम करती है। इन सब की तैयारी और उसके परिणाम को देखने व परखने के लिए सरकार के निर्देश है कि समय-समय पर प्रशासन मॉकड्रिल करवाये ताकि बिना किसी पूर्व सूचना के आने वाली प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सके। जिला प्रशासन के तत्वावधान में ऐसी ही आग से बचाव की मॉकड्रिल गुरूवार को  लघु सचिवालय व शहर के मुख्य बजार  कर्णगेट स्थल पर सम्पन्न की गई।

क्या है मॉकड्रिल- मॉक का अर्थ वास्तविकता से एक दम उलट यानि दिखावटी, ड्रिल का अभ्यास है। लेकिन इसमें सरकारी तंत्र और बचाव दल की पूरी कार्यवाही के साथ की गई तैयारी व कार्यवाही की झलक दिखाई देनी चाहिए।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

मॉकड्रिल में कब कैसे और क्या हुआ- प्रात: ठीक 11 बजे उंची आवाज में एक सायरन बजा। लघु सचिवालय और इसके निकट स्थित न्यायालय परिसर से सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्सुक्ता और भयभीत होकर बाहर आ गए। परिसर ने आपातकाल के वातावरण जैसा रूप ले लिया था। किसी ने 108 नम्बर पर फोन किया, उसी सूचना से करीब 3-4 एम्बुलेंस गरजती हुए लघु सचिवालय में आ गई। इसके तुरंत बाद पुलिस का अमला आया। करीब 7 मिन्ट में अग्नीशमन दल और 8 मिन्ट में रैडक्रॉस के वाल्टींयर भी आ गए। देखते ही देखते सभी रैस्क यू ऑपे्रशन में जूट गए। सचिवालय की दूसरी मंजिल में लगी आग से धूंआ उठ रहा था। अग्निशमन के क र्मचारियों ने लोहे की एक बड़ी सीढ़ी को दूसरी मंजिल की खिड़की तक लगाया और उस पर चढ़कर आग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने लगा।  राहत कार्य करीब 10 मिन्ट तक चलता रहा। दल के लोगों ने धूएं से बेहोश हो चुके क र्मचारियों में से किसी को कन्धें पर तो किसी को स्कट्रेचर पर लिटाकर भू-तल पर उतारा और एम्बुलेन्स से अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाने का कार्य किया। फायरब्रिगेड की गाड़ी में लगी होजरील को खोलकर आग लगे कमरे में पानी का प्रैशर छोड़कर आग बुझाई गई।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

इस बीच पुलिस कर्मचारी, परिसर में इक्कठा हुई भीड़ को पीछे लॉन में चले जाने के लिए कहते रहे और मीडिया पूरे दृश्य को कैमरे में कैद करता रहा। करीब आधे घण्टे तक चले रैस्कयू ऑपे्रशन के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी लॉन में इक्कठा हो गए और फिर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल को लेकर ब्रिफिगं दी। सिविल और न्यायिक दोनो ओर के अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था थी। जिनमें जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन शामिल थे।
अग्रिशमन अधिकारी रामपाल ने  मॉकड्रिल में घायलों की जानकारी दी – उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही रैस्कयू टीम पंहुची और प्रभावित लोगों को बचाने की कार्यवाही की गई,  बताया कि कुल 27 गम्भीर रूप से घायल तथा एक जखमी हुआ।

अग्रिशम अधिकारी ने आग लगने के कारण सावधानी और बचाव के तरीके बताए, डैमो भी दिया-फायर ऑफिसर रामपाल ने बताया कि मानव सभ्यता के विकास में आग का स्थान महत्वपूर्ण रहा है लेकिन यह आपदा के समय भयंकर रूप धारण कर लेती है। देश के उपहार सिनेमा व डबवाली अग्रिकाण्ड इसके भयावह उदाहरण है, फिर भी इससे बचाव करने की जानकारी हर व्यक्ति होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आग बीड़ी-सिगरेट के टुकड़ो को खुले में फैंकने, खेत खलिहान में बीड़ी आदि जलाने व असुरक्षित बिजली की तारें, गैस, स्टोप व हीटर आदि आग लगने के कारण होते है। उन्होंने बताया कि आग लगने पर तुरन्त अग्रिशमन विभाग को सूचित करें। डैमो दिखाते हुए बताया कि अग्रिशम यंत्र को सीधा रखते हुए सेफटी पिन खींचे और हैंडल को दबाएं।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

उपायुक्त ने सभी अधिकारी, कर्मचारी व रैस्कयू टीमों को धन्यवाद दिया-  उपायुक्त ने निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा और कहा कि सम्बंधित विभाग के अधिकारी स्थिति से निपटने के लिए  हर समय तैयार रहे । उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल सफल रही और सब ने अपनी-अपनी भुमिका निभाई। उन्होंने बताया कि करीब दस तरह की आपदाएं है, भूकंप और आग मुख्य है। ऐसी आपदा के समय व्यक्ति को सुरक्षा उपायों की जानकारी होनी चाहिए ताकि जान माल का बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को घर में फस्र्ट-ऐड किट रखनी चाहिए

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

और आग बुझाने के तरीकों का भी पता होना चाहिए। धुएं में फं से हो तो मूंह पर गीला कपड़ा रखें, शरीर के कपड़ो में आग लगने पर जमीन पर लेट कर रोलिंग करे। धुऐं में फंस गए हो तो रेंग कर बाहर आए। लिफ्ट नहीं सीढिय़ों का प्रयोग करें। बिजली पैट्रोल और डीजल से लगी आग पर पानी का नही, रेत का प्रयोग करें। बिजली के उपकरण बंद कर दें। गैस से आग लगने पर खिड़की व दरवाजे खुले रखें, बिजली के सविच बंद रखें, घर की फिटिंग में बीएसआई प्रमाणित उपकरण लें।  उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी व परिवार के सदस्य रैडक्रॉस सोसाईटी से फस्र्ट-एड का प्रशिक्षण ले सकते है। उन्होंने बताया कि आपात काल के समय पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नम्बर या 7419450100 पर सूचना दें। फायर सर्विस की मदद के लिए 101 नम्बर पर सूचित करें।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित

गुरूवार को ही शहर के ही मुख्य बजार में स्थित कर्णगेट के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में मॉकड्रिल की गई। रैस्कयू ऑप्रेशन 11 बजकर 54 मिन्ट पर आरम्भ हुआ। पहली टीम 11:58 पर पंहुची, 12 बजे फायरबिग्रेड की टीम ऑप्रेशन को काबू करने के लिए पहुँची, दोपहर 12 बजकर 4 मिन्ट पर लघु सचिवालय से उपायुक्त निशांत कुमार यादव , पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस बल मौके पर पंहुचा, करीब 10 मिन्ट में ऑप्रेशन से घटना पर काबू पा लिया। इस ऑप्रेशन में 4 घायल हुए। जिन्हें तुरन्त वहां पर उपस्थित एम्बूलेंस में डालकर कल्पना चावला मैडिकल कालेज पंहुचाया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बाजार में आम जनता व व्यपारियों को इस काल्पनिक घटना की जानकारी दी और लोगों को कहा कि ऐसी घटना हमारे घर में भी हो सकती है। इसके लिए सजग रहना चाहिए। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel