कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया जागरूकता अभियान

बांका: सम्पूर्ण जिलाभर में बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 व साइंस पीडिया कोचिंग सेंटर के द्वारा एकसींघा गाँवों में कोरोना वायरस से बचने के लिए कोचिंग संस्थान के द्वारा 70 मास्क का वितरण किया गया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने बताया कि यह जानलेवा वायरस है।वैसे कोरोना


बांका: सम्पूर्ण जिलाभर में बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 व साइंस पीडिया कोचिंग सेंटर के द्वारा एकसींघा  गाँवों में कोरोना वायरस से बचने के लिए कोचिंग संस्थान के द्वारा 70 मास्क का वितरण किया गया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने बताया कि यह जानलेवा वायरस है।वैसे कोरोना वायरस कोई नया वायरस नहीं बल्कि अभी चीन से निकला नोबेल कोबिट 19 कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है, इससे बचाव के लिए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।सभी लोगों को जागरूक करते हुए ललित किशोर ने कहा कि हमें हाथ को साबुन या हैंड वॉश से धोना चाहिए, कोई भी संक्रमित व्यक्ति से परहेज करना चाहिए,  खाँसी करते  या छींकते समय मुंह को रुमाल से ढक लेना चाहिए।मौके पर मौजूद सांइस पीडिया कोचिंग सेंटर के निदेशक कुणाल कुमार ने लोगों से कहा कि मांसाहार कम कर देना चाहिए, ऐसे जगह से परहेज करना चाहिए जहां लोगों की भीड़ हो इस तरह से हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप लोग अपने घर में ज्यादा समय दे और अपने अभिभावक के बातों को माने साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।इस जागरूकता अभियान में पूजा कुमारी सिंह, सोनाली कुमारी सिंह,मनीष कुमार,गौतम कुमार,विनय कुमार भगत,संजीत यादव,पप्पू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel