
बेमतलब साबित हो रहा सरकार द्वारा बनाया गया बस स्टॉप नहीं रुकती परिवहन विभाग की बसें यात्रियों को हो रही परेशानियां
स्थानीय लोगों का कहना है की मसौली में स्थित बस स्टॉप पर बसों का स्टोपेज सुनिश्चित किया जाए जिससे यात्रियों को बस यात्रा की सुविधा मिल सके
स्वतंत्र प्रभात बाराबंकी विदित हो की करीब चार वर्षो पूर्व बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मसौली चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा स्टॉप का निर्माण कराया गया था। जिससे बाराबंकी की ओर और गोंडा की ओर आवागमन बस के द्वारा कर सके। किंतु बस चालको की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।सरकारी अनुबंधित बसें न रुकने के कारण यात्रियों को डग्गामार वाहनो का सहारा लेना पड़ रहा है।जिससे यात्रियों को निर्धारित रेट से अधिक किराया देना पड़ रहा है।वहीं स्थानीय लोगों ने बस न रुकने का कारण बस चालको और ए आर एम की मनमानी बताया है। लोगों का कहना है की ए आर एम की मिलीभगत के चलते बसे मसौली बस स्टॉप पर नहीं रुकती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की मसौली में स्थित बस स्टॉप पर बसों का स्टोपेज सुनिश्चित किया जाए। जिससे यात्रियों को बस यात्रा की सुविधा मिल सके। |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List