सड़क मार्ग जगह-जगह गड्डों में तब्दील राहगीर परेशान

सड़क मार्ग जगह-जगह गड्डों में तब्दील राहगीर परेशान

PWD की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे राहगीर


स्वतंत्र प्रभात

आलापुर अम्बेडकरनगर  जहाँगीरगंज विकासखण्ड के देवरिया बाजार से गिरैया बाजार सम्पर्क मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है वर्तमान समय में यह मार्ग जगह-जगह गड्डों में तब्दील हो चुका है देवरिया बाजार सम्पर्क मार्ग से गिरैया बाजार की लम्बाई 4 किलोमीटर हैं।इस मार्ग से 2 दर्जन से ज्यादा गांवों का लिंक जुड़ा हैं।शमशान घाट के लिए मात्र यही इक मार्ग है जिससे होकर राहगीर,ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग प्रतिदिन आवागमन करते रहते हैं।मार्ग की बदहाली देवरिया बाजार के मोड़ से ही शुरू हो जाती है इस मार्ग की हालात काफी दयनीय हो गई है। मार्ग में गहरे गड्डे हो जाने से बारिश होने पर इस मार्ग

मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग Read More मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग

से गुजर पाना कठिन हो जाता है जिसमें गिरकर राहगीर बराबर घायल होते रहते हैं।और इस मार्ग पर अधिकतर क्षेत्र के स्कूली बच्चों, स्कूली वाहनों का आवागमन भी होता है।मार्ग में गहरे गड्ढे हो जाने से, बड़ी, छोटी गिट्टियां ऊपर आने से बारिश होने पर गुजर पाना कठिन हो जाता है। जिसमें गिर कर राहगीर, स्कूली बच्चे घायल होते रहते हैं। मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की आवाम जनपद अम्बेडकरनगर लोक निर्माण विभाग से मार्ग का अवलोकन कर जल्द निर्माण कार्य कराने की मांग की है 

बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर  Read More बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel