
सी.आर.पी.एफ फाफामऊ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान।
करेली ई और डी ब्लॉक में रैली निकाल कर के लोगो को जागरूक किया गया और झंडो का वितरण बड़ी संख्या में किया गया
स्वतंत्र प्रभात करेली ई और डी ब्लॉक में रैली निकाल कर के लोगो को जागरूक किया गया और झंडो का वितरण बड़ी संख्या में किया गया प्रयागराज सी.आर.पी.एफ फाफामऊ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया ।करेली ई और डी ब्लॉक में रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया और झंडो का वितरण बड़ी संख्या में किया गया।डीआईजी.पी श्री प्रभाकर त्रिपाठी ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पंडिला फाफामऊ,असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश राय, वही दूसरी ओर संस्था के तरफ से प्रबंधक फरहान आलम के नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव को जोश और उत्साह से मनाए जाने के संदर्भ में आम जन मानस को हर घर तिरंगा फैराने के लिए झंडा देकर जागरूक किया गया।करीब 600 झंडे का वितरण करेली,सुलह मार्केट, गौस नगर, मक्का मस्जिद, साठ फिट रोड और बेरियर चौराहा सहित करेली के कई मोहल्लों में वितरण किया गया। आम जनमानस में बहुत उत्साह देखने को भी मिला और लोगो ने संकल्प लिया की अबकी बार हर घर तिरंगा। कार्यक्रम में मुख रूप से जाकिर अली खान,श्री शैलेन्द्र तिवारी,आकांक्षा अग्रवाल,अमन कुमार,प्रतीक तिवारी, काशान सिद्दिकी, तारिक आफताब, रुनझुन सिंह,सबा खान, यशस्वी यादव,तौहीद अहमद, अनन्या मिश्रा,समर आलम, अनन्या तिवारी,शिवम दुआ,नमन पांडेय,मनोज मल्लाह आदि उपस्थित रहे। Attachments area
|
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List