51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सहित राष्ट्रीय सुरक्षा पखवारे’’ का किया गया उद्घाटन :- वी के यादव

51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सहित राष्ट्रीय सुरक्षा पखवारे’’ का किया गया उद्घाटन :- वी के यादव

51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सहित राष्ट्रीय सुरक्षा पखवारे’’ का किया गया उद्घाटन :- वी के यादव


हैदर गढ़ बाराबंकी।

 
 बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की हैदरगढ़ इकाई परिसर में समय कार्यालय के निकट ’’51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सहित राष्ट्रीय सुरक्षा पखवारे’’ का उद्घाटन किया गया । 

 सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रारम्भ मं चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक बी0के0यादव ने सर्वप्रथम सभी चीनी मिल कर्मियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सदैव गम्भीरतापूर्वक सर्तक रहने की अपील की ।  इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारी, संस्था व देश हित में ’’जीरो एक्सीडेण्ट’’ की दिशा में हमेशा अग्रसर रहने हेतु हमारे उत्तरदायित्वों का भी बोध कराया तथा अपने परिसर एवं आसपास दुर्घटनारहित क्षेत्र बनाने पर बल दिया । 

 उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने साथ सभी मिल कर्मियों को जागरूक करने तथा सुरक्षा सप्ताह मात्र औपचारिकता न होकर यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इस बात पर गम्भीरता से अमल करने का मन्त्र दिया ।  इस मन्त्र को उन्होंने हमें साल के 365 दिन 24 घण्टे अपने जीवन के व्यवहार में लाने की सलाह दी ।  स्थान कोई भी हो कारखाना या सड़क सुरक्षा सर्वोपरि है ।  सुरक्षा व्यवहार स्वयं के साथ ही साथ राष्ट्र व समाज सभी के लिए हितकारी है ।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

4 मार्च से 10 मार्च तक सप्ताहभर चलने वाले इस राष्ट्रीय सुरक्षा पखवारे में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर इत्यादि अनेक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी तथा सप्ताह के अन्त में प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विजेता प्रतिभागियों व हमेशा सुरक्षा के प्रति सर्तक एवं सजग रहने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

कार्यक्रम में हिस्सेदारी करते हुए चीनी मिल के कारखाना प्रबन्धक पुनीत मिश्र ने उपस्थित चीनी मिल टीम को सुरक्षा की शपथ दिलायी ।  इस अवसर पर स0 महाप्रबन्धक (गन्ना) धर्मेश मेहरोत्रा, स0 महाप्रबन्धक (वाणिज्य) अजय डोकानिया, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) अॅशु रघुवंशी, स0 महाप्रबन्धक (विद्युत) बी0के0 तोमर, उप महाप्रबन्धक (इन्स्ट्रूमेण्ट) राजेश यादव, मुख्य प्रबन्धक (पावर प्लाण्ट) संजीव मिश्र,

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

 मेडीकल आफीसर डा0 अरुण पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक अजय सिंह, ऋषि दूबे, कार्मिक अधिकारी अटल सिंह, महेश मिश्र, सुरक्षा अधिकारी निरंजन कुमार, लीगल आफीसर देवेश चौहान, व0 फार्मासिस्ट प्रदीप यादव, सहित अन्य अनेक चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षा के प्रति शपथ लेते हुए अपनी बचनबद्धता दोहरायी ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel