
सपा , कमेरावादी गठबंधन के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक सम्पन्न
चुनार । सोमवार को चुनार नगर स्थित भरपूर मुहल्ले में समाजवादी पार्टी और कमेरा वादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
चुनार । सोमवार को चुनार नगर स्थित भरपूर मुहल्ले में समाजवादी पार्टी और कमेरा वादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता दौलत सिंह पटेल और संचालन कौशर अली ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गठबंधनके प्रत्याशी डॉ आर एस पटेल ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं से चुनाव निशान लिफाफा का बटन दबाकर लखनऊ में सपा सरकार बनाने कीअपील की ।
इस अवसर पर कल्याण यादव, रामलखन यादव, नसीम खान,शुरेश यादव,सन्तोष गुप्ता, संतोष यादव, बच्चा सेठ, सूर्यबली यादव, संजयसोनकर, राजेश यादव, शीतला यादव, मोनू यादव, उदय वर्म , नरेन्द्र यादव, अब्दुला भाई, दीप चंद मोदनवाल, विक्की गुप्ता, अनिल यादव, सुनीलयादव, मंत्री यादव, दशरथ यादव सहित दोनों पार्टियों के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List