
मसौली के पोलिंग बूथों का किया गया निरीक्षण
मसौली बाराबंकी। पर्यवेक्षक मृत्यंजय चौधरी ने रविवार की दोपहर ग्राम पंचायत बड़ागांव एव मसौली के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्था को परखा।
मसौली बाराबंकी। पर्यवेक्षक मृत्यंजय चौधरी ने रविवार की दोपहर ग्राम पंचायत बड़ागांव एव मसौली के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्था को परखा। तत्पश्चात ग्रामीणों से संवाद कर चुनाव आचार संहिता के पालन करने की अपील करते हुए स्थानीय प्रशासन को उल्लंघनकरने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रविवार को जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक मृत्यंजय चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव एव पंचायत भवन मसौली पहुंचकर बूथों कानिरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चुनाव कीसभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव में कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन न करें। शिकायत मिलने पर पुलिसतत्काल कार्रवाई करेगी। बड़ागांव के बूथ संख्या 26 व 27 का पर शौचालय, रैम्प, व्हीलचेयर, पेयजल की जानकारी ली। पर्यवेक्षक मृत्युंजयचौधरी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह से कहा कि इन बूथों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। साथ ही पुलिस को अलर्ट करते हुए कहाकि चुनाव में बाधा पहुंचाने वालो को पाबंद करने की कार्रवाई करे। उन्होंने ग्रामीणों से लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें ।तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, सगीर खान, नूरुल आमीनअंसारी, जाबिर सलमानी, पप्पू गौतम, कृष्ण कुमार गुप्ता, नन्हा वर्मा, राकेश कश्यप, शहजराम रावत, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, शाहिद अली सहिततमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List