मेला पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन स्वीप’ अभियान

मेला पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन स्वीप’ अभियान

माघ मेला पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र  के दिशा-निर्देशों पर माघ मेला 2022 को सकुशल, निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने व आगामी स्नान पर्व और मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 13.30 बजे से 16.30 बजे तक ऑपरेशन स्वीप’ अभियान चलाया गया।


प्रयागराज। माघ मेला पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र  के दिशा-निर्देशों पर माघ मेला 2022 को सकुशल, निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने व आगामी स्नान पर्व और मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 13.30 बजे से 16.30 बजे तक ऑपरेशन स्वीप’ अभियान चलाया गया।‘ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, लावारिस वस्तुओं, विस्फोटक सामाग्री, पार्किंग स्थलों, वाहनों, अतिक्रमण, खाली पड़े टेंटों, पाण्टून पुलों आदि की चेकिंग की गई।

माघ मेला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे, विशेषकर थाना प्रभारी प्राचीन गंगा, खाक चौक, झूँसी, कल्पवासी, प्रयागवाल  को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में कल्पवास कर रहे कल्पवासियों का विशेष ध्यान रखें, चोरी आदि की कोई घटना न होने पाए।

इसी क्रम में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मास्क/मुखारण न धारण करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा उत्तर प्रदेश कोविड-19 (द्वितीय संशोधन नियमावली) की धारा-15(3) के तहत 122लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा मौके पर समन शुल्क वसूला गय।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel