
जनसमर्थन जुटाने के लिए हर एक कोशिशें: दिनेश रावत
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां इन दिनों अपने परवान पर हैं प्रत्याशियों द्वारा जनसमर्थन जुटाने के लिए हर एक कोशिशें की जा रही हैं।
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां इन दिनों अपने परवान पर हैं प्रत्याशियों द्वारा जनसमर्थन जुटाने के लिए हर एक कोशिशें की जा रही हैं। आज स्थानीय विकास क्षेत्र कई दर्जन ग्राम प्रधानों ने भाजपा के कार्यों एवं नीतियों से प्रभावित होकर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को खुला समर्थन देने की बात कही।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबेहा राम सागर मोर्य ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के कई दर्जन ग्राम प्रधान भाजपा के कार्य एवं नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत को चुनाव में खुला समर्थन दिया है। मंडल अध्यक्ष श्री मोर्य ने बताया कि प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान प्रसाद द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि थलवारा कुंवर रामानंद सिंह, सीटूमऊ प्रधान अखिलेश मिश्रा, प्रधान सराय रावत संतोष शुक्ला, प्रधान इस्लामपुर दीनबंधु पांडेय, अहीर गांव प्रधान विनोद कुमार शुक्ला, प्रधान सिधियावा विक्रम सिंह, प्रधान पलिया मनोज मिश्रा, प्रधान बलीगेरावांं पिंकू सिंह, प्रधान सराय गोपी जसवंत मौर्य, प्रधान कुंडवा अनिल सिंह, प्रधान गेरावा राहुल वाजपई, प्रधान चकोरा मंशाराम यादव, प्रधान रेहूरा अखिलेश शुक्ला, प्रधान मुस्तफाबाद जिलेदार सिंह, प्रधान जमीन हुसैनाबाद जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान जोंधी विजय सिंह, प्रधान बरावां राम कुमार सिंह द्वारा चुनाव में खुला समर्थन दिए जाने का खुला एलान किया गया है मंडल अध्यक्ष द्वारा इन सभी प्रधानों इसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया है। इस मौंके पर आयोजित हुई एक बैठक में भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत द्वारा इन सभी प्रधानों के प्रति आभार जताते हुए कहा गया कि आप सभी का हम सदैव आभारी रहेंगे मैं आप सभी को एक बार फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि जनता ने काम करने का मौका दिया तो हैदरगढ़ का सर्वांगीण विकास हमारा संकल्प होगा। इस मौंके पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List