इस बार सलोना के साथ जनता लड़ रही है चुनाव- जितिन प्रसाद
तिलहर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा किइस बार तिलहर क्षेत्र की जनता सलोना कुशवाहा के साथ चुनाव लड़ रही है।
शाहजहांपुर। 133 तिलहर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा किइस बार तिलहर क्षेत्र की जनता सलोना कुशवाहा के साथ चुनाव लड़ रही है। जहां जाओ जिधर देखो उधर सलोना कुशवाहा के साथ उमड़ रहाजनसैलाब इस बात का गवाह है कि लोगों के साथ जुल्म जाति करने वालों के खिलाफ जनता उठ खड़ी हुई है। इस मौके पर निगोही क्षेत्र केप्रतिष्ठित ब्राह्मण नेता विनोद अवस्थी ने कहा कि अब जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है, धोती पायल और नगदी जनता ले लेगीसाथ ही वोट भा जा पा को देकर सलोना कुशवाहा को विधायक बनाएगी।
लेकिन जिसउपजाऊ जमीन में खाद और पानी की भी जरूरत होती है वह कभी भी उसे देने का काम विरोधियों ने नहीं किया। अब जनता समझ चुकी है सबजान चुके हैं उनके काले कारनामों से पूरा तिलहर क्षेत्र परिचित है इस बार अपने अपमान का बदला हर व्यक्ति लेने के लिए तैयार खड़ा है औरआने वाली 14 फरवरी को तिलहर क्षेत्र की देवतुल्य जनता जिसने मुझे एक बहन एक बेटी के रूप में प्यार स्नेह दुलार दिया है और भारी बहुमतसे भारतीय जनता पार्टी को जिताने जा रही है उसका यह कर्ज हम तिलहर क्षेत्र में बिना भेदभाव चहुमुखी विकास करवाकर सूद समेत वापसकरेंगे।
उपस्थित जनसमूह ने भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा सहित समस्त नेतागण व पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए एक स्वर में कहाकि आप निश्चिंत रहें तेरे हर क्षेत्र में बदलाव होकर रहेगा। तिलहर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता औरजनसमर्थन से विरोधी बौखला गए हैं तरह-तरह के प्रोपेगेंडा और प्रलोभन देने के साथ-साथ धमकी देकर लोगों को डराने का काम कर रहे हैंलेकिन इस बार दिल है। क्षेत्र की जनता उनके बहकावे और डराने धमकाने में नहीं आने वाली, पिछले 15 वर्षों से प्रताड़ित तिलहर क्षेत्र के लोगजो हमेशा से ठगे गए जिनका वोट ले लिया गया लेकिन उन्हें मिला क्या तिरस्कार अपमान झूठे मुकदमे गाली गलौज अब यह सब तिलहर क्षेत्र मेंनहीं चलने वाला क्योंकि विरोधियों का मुखौटा इस बार आम जनता ने उतार दिया है। तिलहर क्षेत्र में इस बार कमल खिलेगा और संपूर्णविधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया घूमेगा।

Comment List