राम के नाम पर या विकास के काम पर, चुनावी हलचल के बीच असमंजस में मतदाता
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरे विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी समेत निर्दलीय उम्मीदवार लखनऊ पहुँचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं।
पलिया कलां खीरी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरे विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी समेत निर्दलीय उम्मीदवार लखनऊ पहुँचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं।कोई ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर गरीब मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करता दिख रहा है कोई कस्बे में डोर टू डोर जाकर पढ़े लिखे प्रबुद्ध वर्ग को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहा है।कही राम के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं तो कही विकास के नाम पर। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सिर्फ और सिर्फ चुनाव की ही वयार चल रही है हर कोई असमंजस में दिख रहा है कि कौन जीतेगा।
कोई कहता है कि सपा भाजपा के बीच80-20का मुकाबला है तो कोई कहता दिख रहा कांग्रेस और बसपा के बीच की कांटे दार टक्कर है खैर किसके बीच किसकी टक्कर है यह तो आने वाले दस मार्च के बाद ही साफ होगा कि किसकी होली रंगीन होगी और किसका सूपड़ा साफ।

Comment List