तहसील परिसर बना जंग का अखाड़ा, वकील और लेखपाल आमने-सामने

तहसील परिसर में आज दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब शासकीय वकील और उनके मुंशी से लेखपालों का विवाद हो गया राजस्व   संबंधित किसी कार्य से शासकीय  वकील राजेश मौर्य के मुंशी सर्वेश कुमार गौतम और वकील से लेखपालों ने मारपीट की मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर वकील और लेखपाल आमने समाने आ गए। 


महराजगंज । तहसील परिसर में आज दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब शासकीय वकील और उनके मुंशी से लेखपालों का विवाद हो गया राजस्व   संबंधित किसी कार्य से शासकीय  वकील राजेश मौर्य के मुंशी सर्वेश कुमार गौतम और वकील से लेखपालों ने मारपीट की मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर वकील और लेखपाल आमने समाने आ गए। 

जैसे ही सूचना पुलिस को मिली भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंच गई क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह के समझाने बुझाने से किसी तरह मामला शांत हुआ वकील के मुंशी सर्वेश कुमार गौतम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की एक पत्रावली में रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल के पास गया हुआ था पिछले 1 माह से लेखपाल द्वारा ₹10000 की मांग की जा रही थी। जिसमें प्रार्थी अपने सीनियर अधिवक्ता पैनल लायर को लेकर गया तभी विपक्षी देखकर कि ये पैसा नहीं देना चाह रहा है और गाली गलौज सहित जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लेखपाल लवकेश सिंह, राजीव मिश्रा, अवनीश लेखपाल ने वकील राजेश मौर्य और उनके मुंशी सर्वेश कुमार गौतम से मारपीट शुरू कर दी।

सर्वेश कुमार गौतम ने कोतवाली पुलिस मे तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मारपीट में 54 सौ रुपए नगद एक सोने की जंजीर और घड़ी छीन लिया सर्वेश कुमार गौतम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए वकील राजेश मौर्या और खुद के साथ हुई मारपीट का आरोप 3 लेखपालों पर लगाया है वही लेखपालों ने भी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि लेखपाल लवलेश सिंह सहित अन्य लेखपालों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की तहसील महराजगंज में उपस्थित होकर कार्य कर रहा था।

उसी दौरान राजेश कुमार मौर्या शासकीय अधिवक्ता अपने साथियों के साथ आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे वहां बैठे अन्य साथियों द्वारा किसी तरह बीच-बचाव करने का प्रयास किया गया इस दौरान इनके द्वारा निर्वाचन संबंधी व अन्य शासकीय अभिलेखो को फाड दिया, वह मेरी घड़ी सोने की चैन समेत ₹10000 छीन लिए तभी बीच बचाव में आई साथी महिला लेखपाल अर्चना सिंह व प्रिया सिंह के साथ गाली गलौज किया व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उपस्थित दो अन्य महिला लेखपालों को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दी वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है डाक्टरी मुआयना करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat