पूर्व मंत्री स्व. राजीव कुमार सिंह के बेटे रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
जिले की विधानसभा दरियाबाद से पूर्व राज्य मंत्री रहे स्व. राजीव कुमार सिंह के निधन के बाद उनके बेटे रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद उनके पिता राजा राजीव कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी
बाराबंकी । जिले की विधानसभा दरियाबाद से पूर्व राज्य मंत्री रहे स्व. राजीव कुमार सिंह के निधन के बाद उनके बेटे रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद उनके पिता राजा राजीव कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। बताया जाता हैं कि राजा राजीव कुमार सिंह बेटे को चुनाव लड़वाना चाह रहे थे और सपा से टिकट की मांग कर रहे थे. राजीव कुमार सिंह 6 बार इस विधानसभा से विधायक रहे और राज्य मंत्री भी रहे. इधर वो राजनीति में कम सक्रिय थे बीमार भी चल रहे थे लेकिन बेटे रितेश कुमार को राजनीति में सक्रिय कर रहे थे और आस में थे की उनके बेटे को सपा यहां से चुनांव लड़वायेगी. स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप की प्रतिष्ठा ने दरियाबाद सीट उनके हाथ से ले ली है।
पूर्व मंत्री राजा रघुराज प्रताप सिंह और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजा साहब के पैतृक निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वर्गीय राजा के पुत्र रितेश कुमार सिंह सहित परिजन काफी गम में दिख रहे हैं. वहीं आज इन नेताओं के वापस जाते ही राजमाता ने हजारों समर्थकों के बीच अपने पुत्र रितेश कुमार सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान करवा दिया. हड़हा स्टेट के नए राजा रितेश कुमार सिंह दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Comment List