
दिनेश रावत ने बाबा टीकाराम धाम में पहुंचकर टेका माथा
जनपद के हैदरगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए दिनेश रावत ने क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क के दौरान बताया कि मेरे पिता जिला पंचायत रहकर और आप लोगों के बीच में आप सब के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहें आज उन्हीं की प्रेरणा और आशीर्वाद से आप लोगों के बीच में आया हूं
हैदरगढ (बाराबंकी)। जनपद के हैदरगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए दिनेश रावत ने क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क के दौरान बताया कि मेरे पिता जिला पंचायत रहकर और आप लोगों के बीच में आप सब के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहें आज उन्हीं की प्रेरणा औरआशीर्वाद से आप लोगों के बीच में आया हूँ। आप लोग अपने इस भाई और बेटे के ऊपर अपना आशीर्वाद और विश्वास बनाए रखें भाजपा पार्टीकी तरफ से हैदरगढ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूँ।
आज सुबह से अपनों के बीच क्षेत्र के बाबा टीकाराम धाम में पहले टेका माथा फिर क्षेत्र में किया भ्रमण कर डोर टू डोर संपर्क कर भाजपा पार्टीकी नीतियों और रीतियों को बताते हुए भाजपा पार्टी की यूपी में चल रही सरकार की उपलब्धियों को भी उन्होंने जनता के बीच में रखा और औरपिता तुल्य बुजुर्ग नौजवान साथियों एवं माताओं बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने हैदरगढ बाबा टिकारामन, दतौली बरावां नई सडक रसूलपुर कादीपुर बाजार आदि गांव का संपर्क कर सभी सम्मानित जनता का सहयोगएवं आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल नीलेश उपाध्याय सिद्धांत पांडे गोविंदयादव कौशलेंद्र शुक्ला व तमाम भाजपा कार्यक्रता आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List