
शिक्षकों का वेतन रोकने वाले अधिकारी रहें औकात में-ध्रुव कुमार त्रिपाठी
शिक्षकों का वेतन रोकने वाले अधिकारी रहें औकात में-ध्रुव कुमार त्रिपाठी
अम्बेडकर नगर।"बात-बात में प्रबंधकों की मिलीभगत से नियमों की अनदेखी करते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करने वाले अधिकारी अपनी औकात में रहें अन्यथा उन्हें अमेठी डीआईओएस की तरह संघ उनकी औकात दिखायेगा।जिसके जिम्मेदार अधिकारी ही होंगें।"ये उद्गार चेतावनी भरे लहजे में गतरात्रि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र के शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किये।श्री त्रिपाठी कद्दावर शिक्षक नेता उदयराज मिश्र के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में देर रात शिक्षकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
गौरतलब है कि कभी शिक्षकों की समस्याओं के नाम पर शून्य अम्बेडकर नगर आजकल इंदईपुर और नौसान्डा विद्यालयों में शिक्षकों के उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाओं में है।जिसमें प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आनन्दकर पांडेय की भूमिका भी सदा से दोयम दर्जे की उत्पीड़नात्मक रही है।
गौरतलब है कि जिले के कद्दावर शिक्षक नेताओं में शुमार और हर कॉकस को तोड़कर लगातार जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले उक्त उदयराज मिश्र ने प्रदेश नेतृत्व के कहने पर इसबार जिले के संगठनात्मक चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं।इस बाबत शिक्षक विधायक ने बैठक में ऐलान किया कि श्री मिश्र को नई जिम्मेदारी अगले कुछ दिनों में दी जाएगी।जिसका शिक्षकों ने ध्वनिमत से स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानाचार्य कप्तानसिंह,उमेशकुमार पांडेय,सतीश पांडेय व मेवालाल तथा शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह की खास बात यह थी कि मॉरीशस स्थित अन्यर्राष्ट्रीय रामायण सेंटर के प्रधान पुजारी आचार्य राकेश पांडेय को भी शिक्षक विधायक व उदयराज मिश्र ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।जबकि आचार्य राकेश द्वारा शिक्षक विधायक व उदयराज मिश्र को मॉरीशस की प्राणप्रतिष्ठित रुद्राक्ष मालाएं प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
जनपद की आलापुर विधानसभा अंतर्गत गिरैयाबाज़ार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आय-व्यय निरीक्षक ध्रुव मित्र शास्त्री,अनिल मिश्र,रामकमल,राम रघुवीर निषाद,श्रीप्रकाश त्रिपाठी,अनिल उपाध्याय,शशिभूषन्नपाण्डेय,प्रेम शंकर सिंह व संघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सहित तकरीबन डेढ़ सौ शिक्षकों ने शिरकत की।इस अवसर पर बाटी-चोखा का वृहद भोज भी आयोजित किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List