ब्लॉक संसाधन केंद्र सहजनवा द्वारा " हमारा आंगन हमारे बच्चे " उत्सव समारोह का हुआ आयोजन

ब्लॉक संसाधन केंद्र सहजनवा द्वारा

इस आयोजन का आयोजन मुख्य अतिथि सीडीपीओ आंगनबाड़ी  द्वारा किया गया


सहजनवा /गोरखपुर ।छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आज अंबे मैरिज हॉल में ब्लॉक संसाधन केंद्र सहजनवा द्वारा " हमारा आंगन हमारे बच्चे " उत्सव समारोह का आयोजन किया गया ।

बताते चले की इस आयोजन का आयोजन मुख्य अतिथि सीडीपीओ आंगनबाड़ी  द्वारा किया गया। जिसमे सभी प्राइमरी विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को नई शिक्षा नीति में जारी प्राइमरी स्कूलों के अंतर्गत 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के आयु के बच्चों को शिक्षा देना एवं मिशन प्रेरणा के द्वारा प्रदान की गई

सहायक सामग्री व अन्य गतिविधियों द्वारा नन्हे बच्चों को विद्यालय से जोड़ना का कार्य किया जा रहा है । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, डाइट मेंटल सुगंधा पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल, ब्लॉक मंत्री अच्युतानंद त्रिपाठी तथा ए०आर०पी दीपक कुमार मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का संचालन ऊषा सिंह ने किया और कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया इस मौके पर रसोईया बच्चे व उनके अभिभावक बीआरसी सहायक सुरेश राय , कमल भास्कर,शेषमणि तथा अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त गण गिरफ्तार

 गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ  बिपिन कुमार ताडा के कुशल निर्देशन में  अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान के तहत पुलिस अग्रसर है । पुलिस अधीक्षक दक्षिणी स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 बैजनाथ बिन्द द्वारा हमराह कर्मचारीगणो की मदद से लगातार दबिश व मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 417/2021 धारा -354, 354डी भादवि0, 9/10 पाक्सो अधिनियम व 3(1)(b) SC,ST Act  थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर  से सम्बन्धित अभियुक्त वांछित अभियुक्तगण 1.प्रताप यादव उर्फ रामप्रताप यादव पुत्र लल्ली यादव 2. राजू यादव पुत्र ब्रहृमदेव यादव निवासीगण जगदीशपुर थाना बाँसगाँव जनपद गोरखपुर को जगदीशपुर डिघवा कोल्ड स्टोर के पास गिरप्तार कर लिया । समय करीब 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।  

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel