सहकारी समिति में बैठक के जरिये किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी
समय से ऋण जमाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक
कदौरा/जालौन 14दिसम्बर।सहकारी समिति में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद क्षेत्रीय किसानों को शाशन से शमिति के जरिये प्रदत्त योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया वही अनभिज्ञ किसानों द्वारा मौजूद बैंक व शमिति अधिकारियों से जानकारी ली गयी।

साथ ही जेडीसी बैंक संचालक द्वारा किसानों से अनुरोध किया कि सरकार आपके हित मे कार्य कर रही है जिसमे समिति के जरिये किसानों को खाद ऋण व अन्य योजनाओं से समय समय पर लाभान्वित कराती है जिससे किसान समय से अपना ऋण चुकाकर योजनाओं का लाभ उठाएं।वही संचालन जगरूप सिंह के द्वारा किया गया एव मौजूद मंडल संचालक श्री कृष्ण सिंह व संचालक ज्ञान सिंह भदौरिया मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किसानों से सुझाव लेते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया एव योजनाओं के लाभ लेने के जागरूकता बनाये रखने का भी अनुरोध किया गया।मौके पर किसान छुन्ना जगदेव राम प्रकाश हरि सिंह राजन सिंह व शमिति कर्मचारी गौकरन पिंटू सहित स्टाफ मौजूद रहे।

Comment List