
ग्राम सभा में बनने वाले स्कूल पंचायत भवन चकरोड पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा है
गांव के दबंग भूमाफिया स्कूल व पंचायत भवन खाद के गड्ढों चारागाह व चकरोड की भूमि पर कर लिया कब्जा
रायबरेली।
बछरावां विकासखंड में भू माफियाओं का बोलबाला चल रहा है बताते चलें कि आए दिन भूमाफिया अपनी ऊंची पहुंच के कारण सरकार की सुरक्षित भूमि पर कब्जा जमा रहे हैं इसी तरह एक मामला ग्राम मलिकपुर सरैया का है जहां पर ग्राम सभा में बनने वाले स्कूल पंचायत भवन चकरोड पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा है और अवैध निर्माण भी हो गए हैं और कुछ हो रहे हैं
जबकि कई बार स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सूरजलाल ब्लॉक बछरावां को दबंगों माफियाओं द्वारा धमकी भी दी जा चुकी है क्योंकि कब्जा करने वाले दबंग भूमाफिया अपनी ऊंची पहुंच के आगे किसी को भी कुछ कर सकते हैं जबकि स्कूल और पंचायत भवन ग्राम सभा के नक्शे पर दर्ज है जबकि देखा जाए तो स्कूल और पंचायत भवन की भूमि को लेखपाल तत्काल खाली करवाए क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का निर्देश है
कि सभी ग्राम सभा में सरकार की सुरक्षित भूमि को लेखपाल सुरक्षित बनाए रखें लेकिन यहां तो उल्टा ही गंगा बह रही है गांव के छोटे कब्जे दारो को हटा दिया गया है और दबंग भू माफियाओं को अभी तक नहीं हटाया गया है जिससे स्कूल और पंचायत भवन की भूमि पर अवैध निर्माण हो गए हैं देखा जाए तो लेखपाल की लापरवाही का नतीजा है क्योंकि जान कर भीअंजान बनने का नाटक कर रहे हैं इसी तरह इस ग्राम सभा में 1 इंच भी सरकार की सुरक्षित भूमि सुरक्षित नहीं रह गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List