मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश हुईं 39 शिकायतें

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश हुईं 39 शिकायतें

 मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज खंडासा तथा इनायतनगर मुख्यालयों पर आयोजित थाना दिवस में थाना क्षेत्र के फरियादियों ने पेश की 39 शिकायतें



स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या।

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 39 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही हो गया। हालांकि समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारियों ने राजस्व से संबंधित मामलो के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए रवाना किया।

 शनिवार को थाना कुमारगंज पर नवागत थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 7 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। प्रस्तुत मामलों में से 3 मामलों का मौके पर ही निराकरण कराते हुए थानाध्यक्ष ने निस्तारण के लिए अवशेष बचे मामलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित करते हुए मौके हेतु रवाना कर दी। सर्किल के इनायत नगर थाना मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 25 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की।

 जिनमें 22 मामले राजस्व एवं 3 मामले पुलिस विभाग से संबंधित रहे। प्रस्तुत मामलों में से 4 मामलों  का तत्काल मौके पर ही प्रभारी प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने निस्तारण करा दिया। निस्तारण से अवशेष बचे मामलों के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर संबंधित प्रकरणों को निस्तारण के लिए उनके सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा खंडासा थाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 7 शिकायतें पेश हुई।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

 प्रस्तुत मामलों में से 2 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कराते हुए अन्य मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजा। थाना समाधान दिवस में थानों के समस्त उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel