वन माफियाओं का आतंक जारी वन विभाग मौन

वन माफियाओं का आतंक जारी वन विभाग मौन

वन माफियाओं की मिलीभगत की वजह से कोई भी कार्रवाई कार्रवाई नहीं की


रामनगर बाराबंकी ब्लॉक सूरतगंज गंज क्षेत्र रानीगंज बाजार के सामने खुलेआम साबिर गरीब नवाज पप्पू तीन ठेकेदारों द्वारा मिलकर के 4 आम के पेड़ काटे गए पत्रकारों को सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी जो सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र का चार्ज लिए हुए हैं जिनका नाम दीपक कुमार वन दरोगा को पत्रकारों द्वारा सूचना दी गई मौके पर पहुंच करके देखा और फोटो भी लिया लेकिन वन माफियाओं की मिलीभगत की वजह से कोई भी कार्रवाई कार्रवाई नहीं की और वन दरोगा पत्रकारों द्वारा जब फिर बात की गई तो जंगली जानवर का हवाला देते हुए और पेड़ कटवाने की बात कही आज लगभग एक हफ्ता हो रहा है इन कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से बताया जाता है की हेतमापुर क्षेत्र में जंगली जानवर निकला हुआ है जबकि लगभग 1 माह से जंगली जानवर का आतंक जारी है

 लेकिन अभी तक वन कर्मचारियों द्वारा उस जानवर को पता भी नहीं लगा पाए हैं और ठेकेदारों से सांठगांठ करके जंगली जानवर की आर लेकर कहते हैं जब मौका मिलेगा तब हम कार्रवाई करेंगे जब बात की गई तब उन्होंने बताया थी महेंदर वन विभाग गार्ड है और वह छुट्टी लिए हुए हैं इन वन कर्मचारियों द्वारा हीला हवाली की जा रही है अभी तक वन माफियाओं ठेकेदारों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसीलिए वन माफिया ठेकेदार कहते हैं की आप लोग कुछ भी करिए हम लोग वन कर्मचारी वह अधिकारियों से मिल लेते हैं क्योंकि जब हम लोगों को या काम करना होता है तब हम लोग कमीशन दे देते हैं

 इसीलिए वन माफिया ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं बंद कर्मचारियों की ढुलमुल कार्रवाई में संदेह दिख रहा है मुझे तो यह लगता है की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है कई बार वन विभाग के अधिकारियों से पत्रकारों द्वारा कार्रवाई करनेकी शिकायत की गई फिर भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई अब देखना यह है कि बंद माफियाओं के ऊपर कोई कार्रवाई होती है की ठंडे बस्ते में कार्रवाई को डाल दिया जाता है या तो राम भरोसे।

मानव जीवन के कल्याण के लिए जनता के बीच में किया जा रहा गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा

बाराबंकी मानव जीवन में बढ़ रहे कुरीतियों को देखते हुए गायत्री परिवार के माध्यम से गलत रास्ते पर चल रहे मानव को सुधारने के लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें अच्छी राह बताने और अच्छे कार्य करने के संबंध में एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया यह कलश यात्रा बाराबंकी जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर से होते हुए भानमऊ नारायणपुर दरावपुर छोटा लालपुर खाले का पुरवा आदि लगभग 8 किलोमीटर की दूरी का परिक्रमा करेगी

 इस कलश यात्रा के माध्यम से श्री शिव नारायण द्वारा जनता को जीने के तरीके बताए गए जिसमें स्त्री पुरुष सभी को एक समान बताते हुए यह बताया गया कि सभी मानव जीवन के प्राणी एक समान हैं किसी के प्रति कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए और ना ही गलत कुरीतियों में पडना चाहिए गायत्री परिवार सभी को मानव जीवन जीने के लिए परिवार कैसे चलाया जाता है उस के माध्यम से अलग-अलग कार्य बताएं और योगा करके शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताएं तथा यह भी बताया गया कि यदि हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कमी है तो उसे सुधारा जा सकता है परंतु यदि हमारे शरीर में ऑक्सीजन की कमी आ जाती है

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

 तो उसे सुधारना असंभव हो जाता है और मनुष्य धीरे-धीरे मृत्यु की ओर आकर्षित होता है इसीलिए हमेशा अच्छे और सही कार्य करें बुरे कार्यों को त्याग कर जो लोग शराब मदिरा और मांस का सेवन करते हैं उनके लिए यह एक सुधारने का मौका है और इन सब गलत कार्यों को छोड़ कर अपने जीवन को उज्जवल बनाएं यही साईं गायत्री परिवार का एक संदेश है

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक

बाराबंकी के जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के कुशल संचालन में समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार रोज ब रोज बढ़ता जा रहा है क्योंकि देश में बढ़ती हुई महगाई ,और बेरोजगारी  से जनता त्रस्त हो चुकी है।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

इसीलिए जनता का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है। प्रदेश की अवाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहा है।जिसका उदाहरण ललित पुर,महोबा,झांसी और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की यात्रा  उसकी गवाह है जो जन सैलाब उमड़ रहा है आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है।इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि ईमानदारी से पार्टी को मजबूत करने का काम करे ताकि जिले की सभी सीटों और एमएलसी के चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हो सके और प्रदेश की गद्दी पर आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने में मदद मिल सके।

    इस मौके पर संबोधित करने वालों में सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव,एमएलसी राजेश यादव राजू,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह,उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र,अजय वर्मा बबलू,संदीप सिंह, कामता यादव,यशवंत सिंह यादव,हशमत अली गुड्डू, वीरेन्द्र मौर्य प्रधान,अतीक चौधरी, बसंत गौतम,उमाकांत यादव,पारस चौहान,मोहम्मद नसीम गुड्डू, आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।

वन माफियाओं की दबंगई से सहमा परिवार
प्रार्थी द्वारा शेष रुपये मांगने पर वनमाफियाओ ने दी धमकी

 बाराबंकी जनपद बाराबंकी थाना कोठी अर्न्तगत ग्राम नरायनापुर का बताया जा रहा है कि गांव के ही हनोमान व महेश के प्रार्थी के बगल लगे गूलर चिलवल अररा पेड थे परन्तु इम्ब्राहिमाबाद निवासी लकड़ी ठेकेदारो द्वारा 21/11/21 को  काटा गया था जिसमें पेड़ काटने की वजह से प्रार्थी की दीवार पर जा गिरी जहां पर घर की महिला भी चोटिल हो गई इससे शोरगुल मच गया शोरगुल सुनते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए

फिर वहां पर लकड़ी ठेकेदारों द्वारा सुलह समझौते की बात हुई इसमें बतौर हर्जाना ₹30000 देने को कहा गया था जो ठेकेदारों द्वारा तुरंत ₹20000 प्रार्थी को दिया गया था परंतु ₹10000 बाद में देने की बात कही थी लेकिन जब प्रार्थी द्वारा लकड़ी ठेकेदारों से रुपए मांगे तो ठेकेदारों ने प्रार्थी को धौंस दिखाते हुए कहा कि हम पुलिस से मिलकर लकड़ी का काम करते हैं आप अगर हमसे दोबारा रुपए की बात कही तो आपके ऊपर मुकदमा लिखवा कर जेल जेजवा दूंगा जिस से प्रार्थी आहत होकर कोठी थाने में लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाही की मांग की है

एनएचएम संघ का पांचवें दिन भी प्रदर्शन धरना रहा जारी
एनएचएम संघ की सुनवाई न होने पर आगामी मंगलवार को करेंगे लखनऊ कूच

बाराबंकी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस में जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह जिला महामंत्री डॉ रईस खान की अगुवाई में समस्त संविदा कर्मचारियों ने धरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही आशा एसोसिएशन संघ की जिला अध्यक्ष किरन यादव के साथ साथ सभी आशा बहू भी पाँचवे दिन भी धरने में शामिल रही है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के अड़ियल रवैय्या  से सभी संविदा कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिला  है।

प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के आवाहन पर सभी संविदा कर्मचारियों ने आगामी आने वाले सात दिसम्बर दिन मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया हैं।वही  महाराजगंज जनपद में नियुक्त संविदा एएनम खुशबू यादव ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम इसलिए उठाया की सरकार द्वारा स्थानांतरण का वादा करने के बाद भी मिशन निदेशक के अड़ियल रवैय्या के वजह से रिक्त स्थान पर स्थानांतरण अब तक नही शुरू किया गया,

 सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है इसी क्रम में जिला संगठन के आवाहन पर जिला के सभी संविदा कर्मचारी मंगलवार को लखनऊ कूच करेंगे जिसमें मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारती जिला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जावेद वेग, ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय रावत रोहित राय महिला उपाध्यक्ष बिस्मिल्लाह नाज मंजू पांडे कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार संगठन मंत्री रामानुज सिंह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार पुष्पेंद्र पटेल महेंद्र कुमार सविता यादव अंजली वर्मा रुचि वर्मा सविता यादव किरण यादव शैलेश कुमार रावत संयुक्त संगठन मंत्री सिद्धार्थ सिंह विनोद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष समीर चौधरी प्रशांत मिश्रा विजय मौर्या अनूप जायसवाल विनय यादव डॉक्टर ज्योति सिंह डॉक्टर सलमान मलिक लक्ष्मी आरती डॉ अमित वर्मा डॉ प्रवीण डॉक्टर तबस्सुम डॉक्टर नगमा एजाज,शालिनी चौधरी,प्रतिभा शुक्ला आकांक्षा सिंह प्रियंका शर्मा पूजा मिश्रा आराधना मिश्रा समेत अन्य लोगो ने एनएचएम संघ के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर सहमति जताते हुए लखनऊ में होने जा रहे विशाल धरने को सफल बनाने के लिए पूर्णतयः कमर कसकर तैयारी में लगे हुए है।

ज़ैदपुर में आमिर फुटवेयर शॉप कि हुई ओपनिंग,

जैदपुर बाराबंकी | फैशन करने वालों के लिए खुशखबरी कस्बे के नव जवानों, बच्चों और बूढ़ों को अब अपने मनपसंद जूते व चप्पलों के लिए बाहर जाने की ज़रूरत नहीं, क्यू कि कस्बा ज़ैदपुर में पानी टंकी के पास आमिर फुटवेयर की हुई ओपनिंग आप लोगों को अपना मनपसंद जूता व चप्पल देने में पूरी तरह शक्षम है, आप को जानकर खुशी होगी कि आमिर फुटवेयर शॉप पर हर प्रकार के जूते व चप्पल अच्छी क्वालिटी और उचित मूल्य पर मिल जाएंगे,

आपके कस्बा ज़ैदपुर मोहल्ला पानी टंकी के पास जूता चप्पल की नई दुकान खुलने से लोगो में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, यहां पर आएं और अपने मनपसंद जूते व चप्पल ले जाएं, एक बार सेवा का अवसर दें, आमिर फुटवेयर शॉप कि ओपनिंग के इस अवसर पर  जैदपुर देहात के नवनिर्वाचित प्रधान तवाब अंसारी,  आलम शाह, मोहम्मद जीशान, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे, आमिर फुटवेयर शॉप के प्रोपराइटर हैं हूंदा अंसारी,है।

मानवाधिकार संगठन क्षेत्रीय कार्यालय का किया गया उदघाटन

बाराबंकी बाराबंकी के तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत निकट पुलिस चौकी रामनगर रोड महादेवा में मानवाधिकार संगठन क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटन किया गया जिसमें यूपी ब्रेकिंग न्यूज़ पर प्रधान संपादक शिवा वर्मा ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस उद्घाटन समारोह में कई चैनल व समाचार पत्रों से पत्रकार बंधु व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष समीम ने कहा की इस कार्यालय पर मैं खुद बैठकर अपने संगठन का विस्तार करूंगा

और शासन प्रशासन से परेशान लोगो की आवाज मै खुद बनूंगा और जनता की हक की लड़ाई भी मैं खुद लड़ूंगा और उनका हक भी दिलाऊंगा उद्घाटन समारोह में यूपी ब्रेकिंग न्यूज़ प्रधान संपादक शिवा वर्मा व मानवाधिकार संगठन से प्रदेश महासचिव सिराज भाई व जिलाध्यक्ष शमीम व जिला प्रभारी शीतला प्रसाद बाजपेई वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश तिवारी उपाध्यक्ष विनीत कुमार व महिला उपाध्यक्ष रेखा रावत इलाका ब्लॉक अध्यक्ष रीना रावत तरुण मित्र समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा और बहुत ही पत्रकार बंधु व संभ्रांत व्यक्ति आदि लोग मौजूद रहे।

प्रभागीय निदेशक रुस्तम परवेज  द्वारा पौधरोपण का किया गया निरीक्षण

हैदरगढ़ बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के हैदर गढ़ क्षेत्र प्रभागीय निदेशक बाराबंकी श्री रुस्तम परवेज द्वारा हैदरगढ़ रेंज की कई पौधशाला पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा कार्य प्राणी की प्रशंसा भी की गई जैसे रनापुर ,सदर  पौधशाला ,व थलवारा , बीजापुर वन ब्लॉक पौधरोपण का निरीक्षण किया ।उनके  द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले को 64 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है उसकी तैयारी समय से पौधशालाओं में कर ली जाय ।

शीत ऋतु के मद्देनजर जंगलों की गस्त निरंतर की जाय। और हरे-भरे पेड़ों को काटने से रोका जाए और प्रभागीय निदेशक द्वारा हैदरगढ़ स्टाफ की कार्यप्रणाली की प्रसंसा भी की गई । साथ मे वन क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह कनवाल , उपराजिक हीरालाल अवस्थी , वन दरोगा अनुज सिंह, अभय कुमार गौतम, रामविलास सिंह मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आगमन पर उमड़ा जनसैलाब

बाराबंकी। डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित करते हुए जैदपुर सीट को हथियाने का मंत्र बताने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में सिक्सर लगाने की अपील करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसे। इतना ही नहीं रालोद को भी नहीं छोड़ा। जिसमें सपा को गुंडाराज, बसपा को भ्रष्टाचार व कांग्रेस को फोटो खिंचवाने की सरकार बताई।  डिप्टी सीएम का उद्बोधन को सुनकर पंडाल में भरी खचाखच भीड़ से जय श्रीराम के उद्घोष होते रहे। डिप्टी सीएम ने केंद्र और प्रदेश की गरीब, किसान और नौजवान की सरकार बताया। तदोपरांत सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में भोले बाबा की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के पश्चिम कटरा वार्ड में शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा का आयोजन था। जिसमें वह करीब 2:15 पर मंच पर पहुंच गए जहां उन्होंने जय राम जय श्री राम का उद्घोष लगाते हुए इन लोगों का अभिवादन किया भाजपा और अन्य सरकारों की फर्क का बताने पर जवाब सवाल करते हुए  संबोधन शुरू कर दिया उन्होंने बताया कि 2017 के चुनाव में बाराबंकी से लेकिन उपचुनाव के बाद वह 4 सीटों पर ही सिमट गए जबसे उन्होंने जयपुर के साथ-साथ बाराबंकी से 6 सीटें जीतकर शिक्षण लगाए जाने की अपील की उन्होंने डबल इंजन की केंद्र और प्रदेश की सरकार को गरीब किसान और नौजवान की सरकार बताया और कहा कि पहले गरीब  के लिए काम किया जाएगा उन्होंने बताया कि पिछली सरकार से ग्रस्त दिल्ली से सो रुपया चलता था

तो सपा बसपा व कांग्रेस के दलाल बीच में ही खा जाते थे जिससे गरीब किसान तक मात्र ₹15 मिलता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दलालों की दुकानें बंद कर दी। जिससे यह सब नाराज है। पिछले चुनाव में सपा को 47 बसपा को 19 व कांग्रेस को 7 सीटें मिली थी यह आंकड़ा 2022 में दोहरा पाएंगे यह विश्वास नहीं है उन्होंने भाजपा को 310 सीट जीतकर अयोध्या नाथ में श्री राम के चरणों में समर्पित करने की बात कही है उन्होंने बताया कि 2014 और 1990 की सरकारों में यही विरोधी पार्टी रामलला के दर्शन करने नहीं पहुंचे व राम भक्तों पर गोली चलवाई लेकिन वर्तमान में चुनाव की राजनीति करते हुए

दर्शन करने की लालसा जाहिर कर 2017 के चुनाव से पहले गुंडा अपराधियों की सरकारें चली है लेकिन बीजेपी में महिला किशोरी बालिकाएं सुरक्षित डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम से पूर्व पीएम आवास श्रम विभाग आदि से संबंधित लाभार्थियों को  सम्मानित किया इस माह से 5 किलो यूनिट खाद्यान्न के बजाय 10 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न के साथ 7 साल तेल नमक मिलने की बात की बात कही है जनसभा के संबोधन के उपरांत सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर हेलीकॉप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

इन एच एम  संघ का पांचवें दिन भी धरना जारी रहा सुनवाई ना होने के कारण मंगलवार को लखनऊ कूच करेंगे

बाराबंकी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस में जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह जिला महामंत्री डॉ रईस खान की अगुवाई में समस्त संविदा कर्मचारियों ने धरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आशा एसोसिएशन संघ की जिला अध्यक्ष किरन यादव के साथ साथ सभी आशा बहू भी पाँचवे दिन धरने में शामिल हुए , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के अड़ियल रवैया से सभी संविदा कर्मचारियों में बहुत रोष है प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के आवाहन पर सभी संविदा कर्मचारियों ने 7 तारीख दिन मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं।

जिला महाराजगंज में नियुक्त संविदा एनम बहन  खुशबू यादव ने कल आत्महत्या जैसा कठिन कदम इस लिए उठाया की सरकार द्वारा स्थानांतरण की वादा करने के बाद भी मिशन निदेशक केअड़ियल रवैया के वजह से रिक्त पद पर स्थानांतरण अब तक नही शुरू किया गया, सभी कर्मचारियों में बहुत रोष है इसी क्रम में जिला संगठन के आवाहन पर जिला के सभी संविदा कर्मचारी मंगलवार को लखनऊ कूच करेंगे जिसमें मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारती जिला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जावेद वेग, ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय रावत जी रोहित राय महिला उपाध्यक्ष बिस्मिल्लाह नाज मंजू पांडे कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार संगठन मंत्री रामानुज सिंह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार पुष्पेंद्र पटेल महेंद्र कुमार सविता यादव अंजली वर्मा रुचि वर्मा सविता यादव किरण यादव शैलेश कुमार रावत संयुक्त संगठन मंत्री सिद्धार्थ सिंह विनोद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष समीर चौधरी प्रशांत मिश्रा विजय मौर्या अनूप जायसवाल विनय यादव डॉक्टर ज्योति सिंह डॉक्टर सलमान मलिक डॉ अजय रावत लक्ष्मी आरती डॉ अमित वर्मा डॉ प्रवीण डॉक्टर तबस्सुम डॉक्टर नगमा शालिनी चौधरी,प्रतिभा शुक्ला आकांक्षा सिंह प्रियंका शर्मा पूजा मिश्रा आराधना मिश्रा आदी लोगो ने लखनऊ में होने जा रहे विशाल धरने को सफल बनाने के लिए सभी लोगो ने कमर कस ली है।

एहसास फूड बैंक इकाई ने जरुरतमंदों को वितरित किया राशन किट

रामसनेहीघाट  बाराबंकी। उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई के 49वें माह का राशन किट जरूरतमंद बेसहारा 70 बच्चो को  उपनिबंधक श्रीमती दीप्ति शुक्ला एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने लाभार्थी बच्चों को राशन किट अपने कर कमलों से प्रदान कर बच्चों को पढ़ने व आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

बनीकोडर ब्लॉक परिसर में आयोजित राशन वितरण समारोह में उपनिबंधक श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हर बच्चे का मौलिक अधिकार है कि उसे भोजन,शिक्षा, विकास और संरक्षण की सभी सुविधाएं मिले। किन्ही कारणों से जिन बच्चों को यह सुविधाएं मिलने में कठिनाईयां हों तो हम सभी का दायित्व है कि बच्चों की वह कठिनाई दूर किया जाए। फ़ूड बैंक ऐसा ही कार्य करके एक मिसाल कायम की है, जो सराहनीय है।

तहसीलदार  ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों को राशन व कपड़े देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें संतुलित भोजन और स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधाएं व संरक्षण देने हम सबका दायित्व है। जरूरतमंद बच्चों के लिए यह कार्य फूड बैंक के द्वारा विगत चार सालों से निरन्तर किया जा रहा है, यह जानकारी खुशी हो रही है, बच्चों को दिए जा रहे राशन और मोटीवेशन का कार्य सराहनीय है। पूर्व शिक्षक शिक्षक राजाराम आर्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और राशन किट व कपड़े देकर बधाई दी। पूर्व बैंक अधिकारी जेएल भास्कर ने राशन किट व कपड़े प्रदान कराया और कहा कि हर व्यक्ति को जरूरमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी अमर बहादुर सिंह ने राशन किट व कपड़े वितरित करते हुए कहा कि नारायण की भक्ति नंन्हे मुन्ने बच्चों की सेवा में है, हर व्यक्ति को जरूरतमंद की मदद करना चाहिए।  चाइल्ड लाइन के निदेशक व फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने अपने बचपन की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि विषम परिस्थितयों में पाए जा रहे बच्चों को फूड बैंक के द्वारा सामुदायिक सहयोग से मदद दी जा रही है,

हमारा प्रयास है कि सुविधाओं के अभाव में किसी बच्चे का विकास बाधित न हो। उन्होंने फूड बैंक के चार वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अवर अभियंता चेतराम,  वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह, युवा पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह, चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, टीम सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel