राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत फार्म सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत फार्म सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

वृक्ष लगाओ और ऑक्सीजन बढ़ाओ तथा कृषि के साथ आय बढ़ाने का अच्छा साधन हो सकता है


मौदहा(हमीरपुर) कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत फार्म सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। वृक्ष लगाओ और ऑक्सीजन बढ़ाओ तथा कृषि के साथ आय बढ़ाने का अच्छा साधन हो सकता है जिसकी कपसा मार्ग स्थित फक्कड़ पौधशाला में पहुंच स्थलीय प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान वहां के कृषक मालिक जमाल खान गुरु जी ने प्रशिक्षित  किसान महिलाओं को इस संबंध में बताया कि इस समय पेड़ पौधों की भारी कमी है जिससे ऑक्सीजन की कमी के चलते कई गंभीर बीमारियां भी पांव पसार रही हैं

इन सभी के रोकथाम के लिए हमें अपने-अपने घर परिवार में होने वाले किसी भी तरह के छोटे या बड़े कार्यक्रमों के तहत कम से कम एक वृक्ष तो लगाना ही चाहिए जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी से होने वाले गंभीर बीमारियों की रोकथाम हो सके वृक्ष किसी भी तरह का हो या फिर जलवायु के अनुसार फलदार वृक्ष लगाने की जानकारी दी गई और वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया गया प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिन तक किसान सखियों का आवासीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ अंतिम दिन दूसरे पहर लगभग 40 किसान सखियों को पौधशाला ले जाया गया

वहां उन्होंने फलदार वृक्षो के विषयों में स्थलीय जानकारी प्राप्त की आंवला, नींबू अमरूद, आम, नाशपाती,सहजन, बेरी आदि की वृक्षों के लगाने की विधि और बुंदेलखंड में इस प्रजाति के वृक्षों से आगे बढ़ाने के संबंध में जानकारियां प्राप्त की गई उन्होंने कहा कि शादी होने बर्थडे मनाने जन्म दिवस मनाने हज करने तीर्थ यात्रा करने पर एक पेड़  लगाकर उसे यादगार बनाएं इस मौके पर उद्यान अधिकारी सहित कई प्रशिक्षक भी मौजूद रहे किसान सखियों ने बताया कि वातावरण को शुद्ध रखने और परंपरागत खेती के अलावा उक्त कार्य करने से आए में वृद्धि होती है जिससे उनका जीवन भी  सुधरेगा।इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी विक्रम सिंह वरिष्ठ प्रशिक्षक जिला ग्रामीण विकास संस्थान मौदहा हमीरपुर, रामसागर सिंह डीआरपी वार्ताकार सहित लगभग आधा सैकड़ा किसान सखियां मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel