दिघलो मे डीह डिवाइस नहर का शिलान्यास

दिघलो मे डीह डिवाइस नहर का शिलान्यास

पहली बार खीरी छेत्र में किसी कैबिनेट मंत्री का आगमन


मेजा,प्रयागराज।

मंगलवार को खीरी क्षेत्र के डिघलो में जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने डीह डिवाइस नहर का पुन:सिलान्यांस किया। यह नहर 35वर्षो से  सुखा पड़ा था।जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह रहा। तत्पश्चात खपटिहा हाई प्रोफाइल नाले को पार कर टोंस पुल का निरीक्षण करने जा रहे थे।जैसे ही खपटिहा हाई प्रोफाइल नाले के पास पहुंचे, वहां पर पहले से सैंकड़ों लोगो ने काफिले को रोक लिया ।

तब जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रयागराज सांसद रीता जोशी ने रुक कर लोगो से मुखातिब हुए।वार्ता के दौरान मंत्री जी ने कहा की बीजेपी सरकार में किसी भू माफियाओं और गुंडों का कारोबार नही चलेगा। तथा नाले के पास उतर कर स्थलीय निरीक्षण किए।साथ में मौजूद ग्रामीणों को वार्ता कर असश्वत  किए।और मौके पर बोले कि आप सब खीरी छेत्र में बाढ़ आने का चिंता न करें। नाला जहां बह रहा है,वही पर सदैव बहता रहेगा।

यह प्रकृति का दिया हुआ तोफा है। इसे छेड़ छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।वहीं पर मौजूद ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि उक्त नाले को अवैध रूप से पाटने वाले भू माफियाओं और भू माफियाओं को सहयोग कर रहे अधिकारी तथा उन सभी सहयोगियों के विरुद्ध करवाही सुनिश्चित किया जाए। तत्पश्चात टोंस पंप लिफ्ट कैनाल का फीता काट कर एवम पम्प का बटन दबा कर कैनाल का उद्घाटन किए ।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

जिससे क्षेत्रीय किसानों में खुशी का माहौल बन गया।मन्त्री के काफिले में कोरांव विधायक, मेजा प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र,कोरांव प्रमुख मुकेश कोल,जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती,दिलीप चतुर्वेदी,सह मिडिया प्रभारी के के मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सिद्धार्थ नाथ सिंह,एई अनिल कुमार यादव, सिचपाल कपिल देव,जवाहिर गुप्ता अवकाश प्राप्त अध्यापक, खपटिया प्रधान लवकुश आदिवासी,पूर्व प्रधान भगवत प्रसाद शुक्ला,लालता प्रसाद शुक्ला,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,अमृत लाल गुप्ता पूर्व प्रधान,राजेश्वरी मिश्रा,राम आधार दुबे,राम हित गुप्ता,सुनील गुप्ता ,लाल जी बिंद,अशोक पांडेय,विजय शंकर पांडेय,इंद्रेश यादव,रानू दुबे, आदि लोग मौजूद रहे।।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel