भाजपा सरकार की गौ संरक्षण योजना हुई फुस्स ।

भाजपा सरकार की गौ संरक्षण योजना हुई फुस्स ।

भाजपा सरकार की गौ संरक्षण योजना हुई फुस्स ।


विजय तिवारी (रिपोर्टर)

सीतामढ़ी भदोही ।

यह नजारा है भदोही जनपद के विकासखंड डीघ के ग्राम सभा फुलवरिया में बने गौशाला का जहां पर गोवंश जीवन और मौत से जूझते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि वर्तमान भाजपा सरकार की अति महत्वकांक्षी गौ संरक्षण योजना के अंतर्गत जनपद ही नहीं अपितु संपूर्ण देश में गौशालाओं का निर्माण कराया गया और क्षेत्र में घूम रहे।

आवारा मवेशियों को संरक्षण दिया गया ताकि मवेशी सुरक्षित रहे एवं किसानों की फसलें बर्बाद ना करें परंतु यह गौशाला योजना गोवंश के लिए एक अभिशाप बनकर रह गया सरकार तो गौशाला संचालकों के खातों में प्रति मवेशी 3० आवंटित करती चली आ रही है परंतु सरकार की यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है

हालांकि 3० में एक मवेशी आराम से पाला जा सकता है परंतु गौशाला संचालकों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती गौशाला योजना फुस्स होती नजर आ रही है जनपद के गौशालाओं में मवेशियों के साथ ज्यादिति देखने को मिल रही है। गौशालाओं में मवेशी बंधे तो है परंतु इनका देखभाल करने वाला कोई नहीं है किसी मवेशी की आंख में पक्षी खोद दिए हैं

तो किसी के मुंह में यहाँ तड़पते हुए मवेशी जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं और गौशाला संचालकों द्वारा इन मवेशियों को फटे पुराने बोरिया व कपड़ों से ढक दिया जाता है और इन्हें मरने के लिए छोड़ दिया जाता है जिस पर किसी भी सक्षम अधिकारियों की निगाहें नहीं जाती देखते हैं यह भ्रष्टाचार का खेल कब तक चलता है

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गौशालाओं में मवेशी तो बने हैं परंतु इनके लिए ना तो चारा की व्यवस्था है ना तो इलाज की वही इस संबंध में जब गौशाला संचालक से बात की गई तो महोदय जी का कहना है कि सरकार प्रति मवेशी 3० तो आवंटित ही करती है इसमें हम लोग मजदूरों को दें या चारा की व्यवस्था करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel