बांदा का नाम बदल कर बामदेव नगर रखने के लिए सदर विधायक ने लिखा पत्र

बांदा का नाम बदल कर बामदेव नगर रखने के लिए सदर विधायक ने लिखा पत्र

रामदेव नगर एक्शन फोरम द्वारा चलाई जा रही है जिसमें हर वर्ग के लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है 


स्वतंत्र प्रभात 
 


बांदा महर्षि बामदेव नगर एक्शन फोरम के ज्ञापन को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इनेबल संस्कृति के साथ उत्साहित करते हुए मुहिम की सफलता के लिए हर संभव योगदान करने का आश्वासन दिया जिला बांदा का नाम बदलकर महर्षि बामदेव नगर रखे जाने की मुहिम त्रिवेणी फाउंडेशन ट्रस्ट के संबंधित महर्षि रामदेव नगर एक्शन फोरम द्वारा चलाई जा रही है जिसमें हर वर्ग के लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है 


विगत दिवस फोरम का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक के साथ चंदू बेदी ने मुलाकात की मुख्यमंत्री संबंधित मांग पत्र सौंपा जिसमें बांदा शहर का नाम बदलकर रामदेव नगर रखे जाने की बात कही  लगातार प्रदेश में जिलों का नाम बदला जा रहा है इसके चलते बांदा सदर विधायक प्रकाश दिवेदी ने 16-10 -2021 को एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बांदा शहर का नाम बदलकर बामदेव नगर रखने के लिए भेजा है 

उत्तर प्रदेश विभिन्न शहरों को उनके वास्तविक ऐतिहासिक पराक्रम महत्त्व एवं गरिमा के अनुसार नाम सुधार पुनकारण की प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के कई शहरों को विगत समय पर नाम परिवर्तन किया गया है जो कि एक स्वाभाविक प्रक्रिया है इसी क्रम में आपको सादर अवगत कराना है बांदा शहर का नाम बांदा इसलिए पड़ा क्योंकि बांदा रामायण काल से ही गौतम ऋषि के पुत्र महर्षि बामदेव की तपोस्थली रही है 

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

वेदों के अनुसार सप्तर्षियों के महर्षि बामदेव का नाम भी आता है जिसके आधार पर ज्ञात स्रोतों से अनुसार पूर्व में इस स्थान क्षेत्र का नाम बंधा हुआ था फिर बाद में बांदा पड़ गया केन नदी किनारे इस तरफ बामदेव का प्राचीन मंदिर और उनके द्वारा स्थापित शिव ने

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

 भी मौजूद है मानता है कि कि त्रेता युग के वनवास के दौरान भगवान राम माता जानकी एवं लक्ष्मण जी के साथ महेश बामदेव से मिलने इस स्थान पर आए थे क्योंकि किसी के लिए भी बांदा शब्द के उच्चारण एवं प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल होता है बांदा शब्द का इतिहास क्या है

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

उक्त प्रकरण को गंभीरता से विचार करते हुए बांदा जिले का नाम परिवर्तन करने और महर्षि बामदेव नगर रखने की के साथ क्षेत्र को चित्रकूट धाम मंडल की तरह रामायण सर्किट योजना में जोड़ने की कृपा करें जिले का तीर्थ क्षेत्र विकास संभव हो सके


 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel