तालाब का पट्टा हो जाने की वजह से आक्रोशित ग्रामीण उप जिलाधिकारी महोदय से पट्टा निरस्त करने की लगाई गुहार

तालाब का पट्टा हो जाने की वजह से आक्रोशित ग्रामीण उप जिलाधिकारी महोदय से पट्टा निरस्त करने की लगाई गुहार

ज्ञापन रामापुर स्थित तालाब गाटा संख्या 200 जिसके बगल में गाटा संख्या 186 स्थित है 


 स्वतंत्र प्रभात 


 

 शिव शंकर की रिपोर्ट


उस्मानपुर बाराबंकी जनपद के सिद्धौर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेढिया ग्राम रामापुर तालाब के पट्टे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ को ज्ञापन रामापुर स्थित तालाब गाटा संख्या 200 जिसके बगल में गाटा संख्या 186 स्थित है 

इस गाटा संख्या के तालाब पर सभी ग्रामीण जानवर को नहलाने लाने के लिए उप जिलाधिकारी से मांग की है कि यह तालाब पट्टा ना किया जाए जिससे समस्त ग्रामीण अपने जानवर जानवरों को नहलाने का काम कर सके तथा ग्रामीणों का आरोप है कि जो यह तालाब का पट्टा करवाता है वह इसमें मछली का पालन करता है तथा जहरीली दवाइयां नुकीले  काटा डाल देता है जिसे जानवर अत्यधिक परेशान हो जाते हैं


 आप समस्त ग्रामीण मिलकर के सरकार वह प्रशासन यह गुहार लगाई है कि यह तालाब ग्राम समाज के नाम से छोड़ा जाए वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत प्रधान आरती सिंह से बातचीत करने पर यह कहा है कि मैं भी सरकार से अपील करने से सहमत हूं यह तालाब मछली पालन से तथा उस में डाली गई दवाई वो


 झाड़ी की कांटे से जानवर अत्यधिक परेशान वह जख्म आहिल हो जाते हैं तथा यह तालाब ग्राम से सटा हुआ है इसी के करीब मैं रहने वाले समस्त गरीब जनता को अत्यधिक परेशानियां होती हैं

उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देने मैं पवन कुमार शिवकुमार साजन ननकऊ कन्हैया सिंह बृजेश कुमार राम रूप टिंकू शिवकरण सोहनलाल लाला जंगली टुली गुड्डू कमलेश बिंद्रा वह समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel